अंकिता लोखंडे को दो बार करना पड़ा था कास्टिंग काउच का सामना

author-image
Swati Bundela
New Update
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) को दो बार कास्टिंग काउच (casting couch) का सामना करना पड़ा था। बॉलीवुड बबल को दिए अपने इंटरव्यू में अंकिता ने इस बात का खुलासा किया है।
Advertisment
Ankita Lokhande Casting Couch experience in hindi 

बॉलीवुड बबल से बातचीत के दौरान अंकिता लोखंडे ने बताया कि उन्हें अपने अभी तक के करियर में दो बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा है। एक सामना अंकिता का
Advertisment
कास्टिंग काउच से तब हुआ, जब वो अपने करियर के शुरुवाती दिनों में काम की तलाश में थी। और दूसरा सामना तब जब वो टीवी में सफलता पा चुकी थी और फिल्मों में जाने की कोशिश कर रही थीं।

जब अंकिता से कहा गया कि उन्हें प्रोड्यूसर के साथ सोना पड़ेगा :

Advertisment

अपने पहले कास्टिंग काउच के अनुभव को बताते हुए अंकिता कहती हैं कि उनसे रोल के बदले में कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया था। उनसे सीधा यह कहा गया था कि उन्हें प्रोड्यूसर के साथ सोना पड़ेगा। अंकिता अपने इस अनुभव पर कहती हैं- ''जैसे ही मुझसे ऐसा कहा गया, मैंने उसकी बैंड बजा दी।'' अंकिता आगे बताती हैं - ''मैंने उसे कहा मुझे लगता है तुम्हारे प्रोड्यूसर को साथ में सोने के लिए लड़की चाहिए, ना की काम के लिए एक टैलेंटेड लड़की। और फिर मैं वहाँ से चली गई।''

अंकिता आगे कहती हैं - ''इसके बाद उन्होंने मुझसे माफी मांगी और कहा कि वो आगे मेरे साथ फ़िल्म बनाने की कोशिश करेंगे। पर इसपर मैंने उन्हें साफ मना कर दिया।'' अंकिता आगे बताती हैं - ''मैंने उनको कहा तुम फिल्म बनाओ और मुझे लेने की कोशिश भी करो तो भी मैं इंट्रेस्टेड नहीं हूं।''
Advertisment

जब अंकिता को केवल हाथ मिलाने से ही आ गई गंदी वाइब्स :


अपना दूसरा बुरा अनुभव बताते हुए अंकिता ने कहा कि जब वो फिल्मों में एंट्री लेना चाहती थी तब उन्हें दुबारा से यह चीज़ देखनी पड़ी। और उस वक्त उन्हें यह सब केवल हाथ मिलाने भर से ही महसूस हो गई थी। अंकिता ने कहा - ''मैं उसका नाम नहीं लेना चाहती। वो एक बड़ा एक्टर है। मुझे उससे वैसी वाइब्स आ गईं और मैंने तुरंत अपना हाथ पीछे कर लिया। मैं जानती थी कि अब मेरा यहां नहीं होगा। क्योंकि यहां भी 'गिव ऐंड टेक' का ही मामला है।''
Advertisment
Ankita Lokhande Casting Couch experience in hindi
एंटरटेनमेंट Ankita Lokhande Casting Couch experience in hindi