Advertisment

5 तरीके जिनसे हम अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना सकते हैं

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर वर्ष 8 मार्च को मनाया जाता है। इस दिन को महिलाओं के चिकित्सा, रक्षा, सेवाओं, विज्ञान, प्रौद्योगिक या अन्य किसी पेशेवर क्षेत्र में अचीवमेंट्स और योगदान  को लेकर सेलिब्रेट किया जाता है। महिलाएं, कोई भी कार्य या फील्ड ले लीजिए, जैसे कि एक अच्छी गृहणी बनना हो या कोई एक नई पहल को बढ़ावा देना हो या किसी कैंपेन की शुरुआत ही क्यों न करनी हो, सभी कार्यों में वें एक लीडर के रूप में साबित हुई हैं। उन्होंने हर फील्ड में अपने आप को प्रूव करके दिखाया है। महिला दिवस को किसी एक दिन तक सीमित नहीं रखा जाना चाहिए। इंटरनेशनल वूमेंस डे



Advertisment


आइए जानते हैं कि हम वूमेंस डे को रोज़ कैसे सेलिब्रेट कर सकते हैं

Advertisment



Advertisment

1) आप भी स्पेशल हैं


Advertisment



Advertisment

अगर आप भी एक महिला है तो आपका यह जानना और पहचानना ज़रूरी है कि सभी महिलाएं स्पेशल और अपने आप में यूनिक हैं। खुद के एक महिला होने पर आपको गर्व होना चाहिए। आप को भी खुद को सेलिब्रेट करना चाहिए। किसी और के साथ अपने आप को कंपेयर न करें। आप जैसी हैं वो ही आपका बेस्ट सेल्फ है।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस



Advertisment


2) एक अच्छी दोस्त बनियेअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस





एक क्षण लीजिए और आपकी जिंदगी की सबसे इंपोर्टेंट वूमेंस को बताइए कि वें आपके जीवन में कितना मायने रखती हैं। उन्हें ये बताएं कि वें कितनी अमेजिंग है और उन्हें अपनी जीवन लक्ष्य को हासिल करने के लिए इनकरेज और मोटिवेट करें। अपनी लाइफ में कई नए मित्र बनाएं।





3) समय बिताएंइंटरनेशनल वूमेंस डे





आपको जो विशेष व्यक्ति प्रेरित करता है, उसके साथ अपनी बिजी शेड्यूल से समय निकाल कर व्यतीत करें। इससे उन्हें ये फील होगा की वे आपकी जिंदगी की कितनी जरूरी कड़ी हैं। वें अच्छा महसूस करेंगे और दूसरों की भी मदद करने में तत्पर रहेंगे। अगर आप उनके साथ समय नहीं बीता सकते तो उन्हें नियमित रूप से कॉल या टेक्स्ट करते रहें। उनके साथ किसी न किसी रूप में जुड़े रहना ज़रूरी है।





4) अपने इनर सेल्फ को पहचानेइंटरनेशनल वूमेंस डे





सभी महिलाएं अपने इनर सेल्फ को पहचाने कि आप कितनी यूनिक हैं और क्यों। जैसे कि सभी फूल अपनेआप में खूबसूरत हैं वैसे ही महिलाएं भी। अपने आत्मविश्वास को दूसरों की वजह से टूटने न दें। किसी भी चीज़ से गबराएं ना और ये तो बिलकुल न सोचें कि दूसरे क्या कहेंगे। बस, अपने अंदर की शक्ति को पहचानें, खुद पर भरोसा रख आगे बढ़ें। आप लाइफ में जो अचीव करना चाहती हैं, बस उसी पर फोकस करें। 





5) खुद की भी केयर करेंअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस





अगर आपको लगता है कि खुद की केयर करना या खुद के बारे में सोचना सेलफिश है तो आप गलत हैं। आखिरकार अंत में आप भी तो एक इंसान हैं, महिला हैं। आप भी उतनी ही प्यार और देखभाल की हकदार जितना की आप दूसरों की करती हैं। अपने आप के साथ कॉम्प्रोमाइज ना करें और नाही स्वयं को दूसरों से काम आंकें।


फेमिनिज्म सोसाइटी
Advertisment