Mom Mode: अनुष्का शर्मा और डेनिएल डिविलियर्स ने शेयर किया मदरहुड बॉन्ड

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

अनुष्का शर्मा और डेनियल डिविलियर्स दोस्त हैं। डेनियल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट की थी जब एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या वह और शर्मा कही घूमने जाते है जैसे आप अपने इंटरएक्टिव इंस्टाग्राम लाइव सेशन में अच्छे दोस्तों के रूप में नज़र आते हैं।

फैन के इस सवाल का जवाब देते हुए डेनिएल ने शेयर करी थी ये फोटो

Advertisment

फैन के इस सवाल का जवाब देते हुए डेनिएल ने अपनी स्टोरी पर वह फोटो शेयर की जहां दोनों बॉन्डिंग कर रहे हैं। वह और शर्मा अपने बच्चों के साथ एक साथ नजर आ रहे हैं। डेनिएल ने आगे कहा कि शर्मा उन सबसे दयालु लोगों में से एक हैं जिनसे वह मिली हैं और यदि वे एक ही देश में रहते हैं तो वह उनके साथ घूमना चाहेंगी। फोटो में अनुष्का अपनी बेटी वामिका के साथ नजर आ रही हैं और डेनियल भी अपनी बेटी येंटे को कैरी करती नजर आ रही हैं।

डेनियल डिविलियर्स के पति एबी डिविलियर्स भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा हैं। अनुष्का शर्मा के पति विराट कोहली उसी टीम के कप्तान हैं। नई पोस्ट की गई तस्वीर भी इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान अपने पतियों के साथ उनके एक टूर की लग रही है।
Advertisment

विराट कोहली के साथ वामिका और अनुष्का


3 जून को अनुष्का शर्मा और बेबी बेटी
Advertisment
वामिका को विराट कोहली के साथ इंग्लैंड दौरे पर देखा गया था। कपल अपनी बेटी के साथ चेस्ट बेबी कैरियर में मुंबई छोड़ के टूर के लिए जा रहे थे। एयरपोर्ट पर वामिका की फोटो भी इंटरनेट पर वायरल हुई थी। 2 जून की देर रात पूरी भारतीय टीम को भी अपने -अपने पार्टनर्स के साथ ट्रैवल करते देखा गया था। अनुष्का शर्मा डेनिएल डिविलियर्स मदरहुड फोटो 
एंटरटेनमेंट