"Dur'Hum' Saath Saath Hai": इंग्लैंड से अनुष्का शर्मा की ग्रुप फोटो हुई सोशल मीडिया पर वायरल

author-image
Swati Bundela
New Update


अनुष्का शर्मा इंग्लैंड पोस्ट : इंस्टाग्राम पर स्टार कपल की फोटो खूब वायरल हो रही है क्योंकि क्रिकेटर विराट कोहली और पत्नी अनुष्का शर्मा, केएल राहुल और गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी, ईशांत शर्मा और पत्नी प्रतिमा सिंह, उमेश यादव और पत्नी तान्या वाधवा सभी इंग्लैंड के डरहम में एक साथ हैं। टीम इंडिया डरहम में है, जहां वे इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हैं, जो 4 अगस्त से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में शुरू होगी।

Advertisment

अनुष्का शर्मा इंग्लैंड पोस्ट : फोटो को दिया बिल्कुल फ़िल्मी कैप्शन

शुक्रवार की सुबह, अनुष्का शर्मा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने ग्रुप की एक झलक शेयर की और यह कहने की जरूरत नहीं है कि सेलेब-स्टड वाली तस्वीर एक फिल्मी कैप्शन के साथ आई। अनुष्का ने लिखा, "Dur'Hum' Saath Saath Hai"

डरहम की इस स्पेशल फोटो में नए माता-पिता के दो कपल शामिल हैं - अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, जिन्होंने फरवरी में बेबी बेटी वामिका का स्वागत किया, और उमेश यादव और तान्या वाधवा, जो जनवरी में एक बेटी के माता-पिता बने।

अनुष्का शर्मा इंग्लैंड पोस्ट यहा देखे

कहीं वो विराट कोहली तो नहीं?

अनुष्का शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ फोटो शेयर किए हैं जिनमें वो अपने पति, क्रिकेटर विराट कोहली के साथ नज़र आई हैं। अपने कई सारे फोटोज शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा है कि वो पूरे टाउन में घूम रही हैं और इस बीच उन्हें एक फैन ने स्पॉट कर लिया है। उन्होंने आगे लिखा कि इस फैन ने उनसे एक पिक्चर की मांग की जिनको उन्होंने ख़ुशी-ख़ुशी पूरा भी किया। उनके इस जेस्चर के कारण फैन को भी बहुत ख़ुशी हुई। अनुष्का ने आगे बताया के फैन को खुश करके उन्हें बहुत अच्छा लगा क्योंकि वो फैंस के लिए कुछ भी कर सकती हैं।

Advertisment

पिकचर्स में वो विराट के साथ उछल-कूद करते नज़र आ रहे हैं और असल में वहीं वो “फैन” हैं जिनका ज़िक्र उन्होंने काफी मज़ाकिया तरीके से अपने कैप्शन में किया है। अपनी मित्र क्लोवर वोटॉन के सौजन्य से अनुष्का ने ये फोटोज लिए हैं।


एंटरटेनमेंट