5 Years Of Sultan: जब अनुष्का शर्मा ने बताया था "फ्रीडम टू चूज़" को एम्पॉवरिंग

author-image
Swati Bundela
New Update

अनुष्का के करैक्टर की ट्रीटमेंट की कुछ लोगों ने की थी आलोचना


इस फिल्म में सलमान खान और अनुष्का शर्मा के अलावा रणदीप हुड्डा, अमित साध और कुमुद मिश्रा भी भी क्रूशियल रोल्स में थें। फिल्म इतनी सफल हुई थी की पूरी दुनिया भर में इसने 623 करोड़ कमाए थे। लेकिन कुछ लोगों ने अनुष्का के करैक्टर जो की खुद एक रेसलर थीं, के साथ हुई ट्रीटमेंट की आलोचना की थी। कई आलोचक और दर्शकों ने अरफ़ा की एक माँ बनने के लिए अपने करियर को सैक्रिफाइस करने के चॉइस पर सवाल उठाए थे।

अपने करैक्टर के बारे में ट्वीट किया था अनुष्का ने


अनुष्का शर्मा ने अपने करैक्टर के साथ हुए ट्रीटमेंट पर हुई आलोचना के बाद अपने करैक्टर के बचाव में खुद सामने आयी थीं। अनुष्का शर्मा ने ट्विटर पर ट्वीट किया था कि अपने करियर के ऊपर मदरहुड को चूज़ करना एम्पॉवरिंग है और मदरहुड के सामने करियर को चूज़ करना एम्पॉवरिंग है। उन्होंने आगे लिखा था की फ्रीडम टू चूज़ से ज़्यादा एम्पॉवरिंग कुछ नहीं है।

प्रोडक्शन पर ध्यान दे रही हैं अनुष्का शर्मा


जहां एक ओर सलमान खान इस साल फिल्म "राधे" में दिखेंगे वहीं अनुष्का शर्मा की लास्ट अभिनीत फिल्म 2018 में आई फिल्म "जीरो" थी। इस बीच उन्होंने एक प्रोड्यूसर के तौर पर काफी बेहतरीन काम किया है और फिल्म "बुलबुल" और वेब सीरीज "पाताल लोक" जैसे हिट्स दिए हैं। साल के शुरुवात में ही उन्होंने अपने पति क्रिकेटर विराट कोहली के साथ बेटी वामिका को वेलकम किया है।
एंटरटेनमेंट