Advertisment

क्या इमरजेंसी पिल्स सुरक्षित है ? इसे खाने के बाद क्‍या होता है?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

इमरजेंसी पिल क्या है?


आमतौर पर यह गोली मेडिकल दुकान पर आसानी से मिल जाती है, इसे डॉक्‍टर की प्रिस्किप्शन के बिना भी खरीदा जा सकता है। अनप्रोटेक्टेड सेक्स के 12 या 24 घंटों के अंदर इसके सेवन की सलाह दी जाती है। कुछ कंपनी ऐसी गोली भी बनाते हैं जिसे 72 घंटों के अंदर खाने से प्रेगनेंसी से बचा जा सकता है।
Advertisment

इसे खाने के बाद क्‍या होता है?


इस गोली को खाने के बाद महिलाओं में कुछ असर नज़र आते है। कई बार महिलाओं को गोली खाने के कुछ घंटे बाद उल्‍टी, जी मिचलाने जैसी समस्‍याएं हो सकती हैं, किसी को ब्‍लीडिंग स्‍पॉट्स भी दिखाई देते हैं। इस तरह की चेतावनी इस गोली के पैकेट या अंदर दिए गए गाइडेंस पर दी गई होती है। इसलिए आपको ये समझना होगा कि ये नॉर्मल अबॉर्शन गोली नहीं है इसलिए इसे केवल इमरजेंसी में ही इस्तेमाल करे।
Advertisment

क्या इमरजेंसी पिल्स सुरक्षित है ?


अगर आप अनप्रोटेक्टेड सेक्स करने के बाद इमरजेंसी पिल्स का सही तरीके से उपयोग करती हैं, तो इससे आपके प्रेगनेंट होने की संभावना बहुत कम हो जाती है। इमरजेंसी पिल्स सुरक्षित हैं, किसी भी लॉन्ग -टर्म साइड इफेक्ट्स का कारण नहीं हैं, और भविष्य में गर्भवती होने की आपकी क्षमता को प्रभावित नहीं करेंगी।
Advertisment

क्या इमरजेंसी पिल्स से अबॉर्शन होता है?


जी नहीं, ये अबॉर्शन की दवा नहीं है , ये सिर्फ गर्भ ठहरने से रोकती है लेकिन अगर एक बार गर्भ ठहर जाए तो ये दवा बेअसर साबित होती है। इसलिए इसका सेवन ओवुलेशन से पहले करने को कहा जाता है क्योंकि इस गोली के प्रभाव से स्पर्म का अंडाशय में पहुंचना मुश्किल हो जाता है।
सेहत रिलेशनशिप
Advertisment