Advertisment

क्या आप एक immature लड़के को डेट कर रही हैं? 7 signs से जानिए

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

ये हैं immature पुरुष के 7 signs -


1. उनसे चेंजेस हैंडल नहीं होते

Advertisment

जब चीजें उनके मन के मुताबिक काम न करें तो immature पुरुष बेचैन हो जाते हैं। उन्हें सब कुछ अपनी इच्छा के हिसाब से चाहिए, ऐसा नहीं होने पर उनसे कुछ भी हैंडल नहीं हो पाता। वे ये नहीं समझ पाते हैं कि समस्याओं से कैसे डील करना चाहिए। जब कोई इंसान मैच्योर होता है तो वो अपनी ज़िंदगी में छोटे मोटे चेंजेस से बिल्कुल परेशान नहीं होता, लेकिन यही चेंजेस immature लोगों को हिला कर रख देते हैं।

2. वो अनप्लान्ड लाइफ़ जीते हैं

Advertisment

Immature पुरुष प्लानिंग करने से बचते हैं। वो केवल यह सोच कर ख़ुद को ख़ुश कर लेते हैं कि प्लानिंग रियलिटी में काम नहीं करती इसलिए प्लांस बनाने का मतलब नहीं है। वो हर वक़्त ज़िम्मेदारियों से भागते रहते हैं। उनकी दिनचर्या भी खराब होती है क्योंकि वो शेड्यूल बना कर काम नहीं करते। अगर आपके पार्टनर immature हैं तो आप देखेंगी कि वो कितनी बेढंगी और अस्त व्यस्त सी ज़िंदगी जीते हैं। उनके पास ना अपने आज के लिए कोई प्लान है और ना फ्यूचर के लिए।

3. वो बहुत जजमेंटल हैं

Advertisment

Immature पुरुष निष्कर्ष(conclusion) निकालने में बहुत तेज होते हैं। ऐसे पुरुष पहली मुलाकात में ही लोगों को जज कर लेते हैं और उनका जजमेंट क्राइटीरिया भी ख़राब होता है। कई बार आप ख़ुद ही उनकी इन हरकतों की वजह से शर्मिंदा महसूस करती होंगी क्योंकि वो आपके दोस्तों या जान पहचान के लोगों के सामने भी अपनी जजमेंटल सोच का प्रदर्शन करने से नहीं बचते। वो इतने ज़्यादा इन्सेंसिटिव हैं कि आप उनसे कुछ भी शेयर नहीं कर पातीं।

4. उन्हें दूसरों की कामयाबी अच्छी नहीं लगती

Advertisment

Immature पुरुषों को दूसरों से बहुत जलन होती है क्योंकि वो ख़ुद को लेकर कॉन्फ़िडेंट नहीं हो पाते। आप नोटिस करेंगी कि जब भी आप किसी और के साथ समय बिताती हैं, आपके पार्टनर को बिल्कुल पसंद नहीं आता और ये कई बार आपके बीच झगड़े का कारण बनता है। इसके अलावा, उनसे लोगों के कामयाब होने की खबर सुनी नहीं जाती। यहाँ तक की उन्हें आपके अचीवमेंट्स से भी जलन होती है और वो आपको कभी ऐप्रीशिएट नहीं करते।

5. उन्हें समय की कद्र नहीं है

Advertisment

समय दुनिया की सबसे कीमती चीज़ है लेकिन immature पुरुष इसकी कीमत का एहसास नहीं करते हैं। ना तो वो अपने समय का सम्मान करते हैं, ना ही किसी और के। वो अपनी ज़िंदगी में किसी भी चीज़ को प्राथमिकता नहीं देते और फ़िज़ूल की चीज़ों में टाइम वेस्ट करते हैं।

6. वो आपके ओपीनियन्स नहीं सुनते

Advertisment

Immature पुरुषों को लोगों को समझने में समस्या होती है। वो इस बात की परवाह नहीं करते हैं कि दूसरे किसी विशेष मुद्दे या स्थिति के बारे में क्या राय रखते हैं। वो आपके ओपीनियन्स को हमेशा इग्नोर करते नज़र आएँगे क्योंकि उनसे ये बर्दाश्त ही नहीं होता कि आपकी अपनी कोई विचारधारा या सोच हो। वो बस ये चाहते हैं कि आप उनकी हर बात पर हाँ में हाँ मिलाएँ और कभी सवाल ना पूछें।

7. उनसे अपने वादे पूरे नहीं होते


बातों में तो ये पुरुष आपके लिए चाँद तारे तोड़ कर ला देते हैं लेकिन जब सच में इनकी वफ़ादारी का टेस्ट होता है तो ये फ़ेल हो जाते हैं और झूठ बोलने पर उतर आते हैं। अगर आप एक immature इंसान को डेट कर रही हैं तो यकीनन वो अक्सर अपने किये गए वादों से मुकर जाते होंगे क्योंकि ना तो इन्हें अपने शब्दों की वैल्यू पता है और ना आपके इमोशन्स की।

ये थे immature ladke ke signs.
रिलेशनशिप Immature लड़के के signs
Advertisment