/hindi/media/post_banners/A5kBcJci76J0t3vmxBS8.png)
Arrest Warrant On Saba Qamar: अभिनेता इरफ़ान खान के साथ बॉलवुड फिल्म हिंदी मीडियम में काम कर चुकी पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर की बढ़ी मश्किले। सबा कौर के खिलाफ पकिस्तान की एक कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट। दरसल अभिनेत्री पर लाहौर की एक ऐतिहासिक मस्जिद में डांस वीडियो शूट करने का आरोप है। यही नहीं इससे पहले हुई कई सुनवाई में सबा कमर और सिंगर बिलाल सईद कोर्ट हाज़िर नहीं हुए, इस वजह से लाहौर की मजिस्ट्रियल कोर्ट ने उनके खिलाफ ज़मानती वारंट जारी किया है। मामले में कोर्ट की सुनवाई 6 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
Arrest Warrant On Saba Qamar: यहाँ जानिए पूरा मामला
पिछले साल लाहौर के पुलिस थाने में अभिनेत्री सबा कमर और सिंगर बिलाल सईद के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने लाहौर की मस्जिद वज़ीर खान में एक डांस वीडियो की शूटिंग की है, जिसकी अनुमति मस्जिद नहीं देता है। इन्ही आरोपों को लेकर पुलिस ने उन पर पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 295 के तहत केस दर्ज किया गया था। यही नहीं वहा की पंजाब सरकार ने मस्जिद की पवित्रता के उल्लंघन के मामले में दो सीनियर ऑफिसर्स को भी बर्खास्त कर दिया था।
इन आरोपों को लेकर क्या है सबा खान का कहना?
मस्जिद में डांस वीडियो शूट करने को लेकर जब ये विवाद बढ़ा तो अभिनेत्री सबा कमर और सिंगर बिलाल सईद दोनों ने माफ़ी मांगी। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि 'ये एक मैरिज सीन वाला म्यूजिक वीडियो था। इसे शूट करते वक्त किसी भी तरह का प्लेबैक म्यूजिक का इस्तेमाल नहीं किया गया। और न ही इसे म्यूजिक ट्रैक में एडिट किया गया था। "