राखी सावंत के बाद अब अर्शी खान बनेगी दुल्हनियां ,टेलीविजन पर रचाएगी स्वयंवर

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

"आयेंगे तेरे सजना" शो में होगा अर्शी खान का स्वयंवर :


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अर्शी को कलर्स चैनल ने अपने स्वयंवर के लिए अप्रोच किया है। खबरों के मुताबिक़ शो का टाइटल "आयेंगे तेरे सजना" रखा गया है। खबरों के मुताबिक़, राहुल महाजन अर्शी खान के रियलिटी शो को होस्ट करेंगे। शो के अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक जल्द ही प्रसारित होने की उम्मीद है, लेकिन इस खबर पर मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई official statement नहीं आया है।
Advertisment

अर्शी खान बिग बॉस रियलिटी शो की सबसे लोकप्रिय कंटेस्टेंट में से एक रही हैं। वह बिग बॉस 11 में अपने अपने अलग लहज़े में खूब पसंद की गयी , उनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें बिग बॉस सीजन 14 में एक challenger के रूप में एंट्री मिली।
Advertisment

ETimes के एक सोर्स के मुताबिक़, "मेकर्स शो की तैयारी पहले से ही कर रहे थे। शहनाज़ गिल के स्वयंवर के बाद, चैनल चाहता है कि सीजन TRP चार्ट पर हिट हो। जबकि अर्शी की हरकतों ने बिग बॉस को एक अच्छी टीआरपी दी है, इसलिए चैनल स्वयंबर के लिए भी यही उम्मीद कर रहा है।

राखी सावंत के बाद अब अर्शी खान बनेगी दुल्हनियां

Advertisment

अर्शी खान से पहले टेलीविज़न पर अन्य कलाकार राखी सावंत, राहुल महाजन और मल्लिका शेरावत का स्वयंबर आ चुका हैं। पिछले सीजन में पारस छाबड़ा और शहनाज़ गिल शो स्वयंबर में नज़र आए थे लेकिन इसे कोविड की स्थिति के कारण रद्द कर दिया गया।
एंटरटेनमेंट अर्शी खान स्वयंवर