Advertisment

पेट्रोल पंप पर काम करने वाले के बेटी का आईआईटी कानपुर में हुआ एडमिशन

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

केरल की आर्या ने आईआईटी कानपुर में सिलेक्ट होकर अपने पिता का नाम रोशन किया है। आर्या के पिता पिछले 20 साल से एक पेट्रोल पंप पर काम कर रहे हैं।पेट्रोल पंप पर काम करने वाले राजगोपाल की बेटी आर्या राजगोपाल का आईआईटी कानपुर में सिलेक्शन हुआ है।

आर्या राजगोपाल ने किया पिता का नाम रौशन (Arya Rajgopal Selected For IIT Kanpur)

मां बाप अपने बच्चों को बड़ी मेहनत से पढ़ाते हैं और बदले में यही उम्मीद करते हैं कि बच्चा उनका नाम रोशन करें। ऐसे में केरल की आर्य ने आईआईटी कानपुर में सिलेक्ट होकर अपने पिता का नाम रोशन किया है। आर्या के पिता पिछले 20 साल से एक पेट्रोल पंप पर काम करते हैं।

Advertisment

आर्या राजगोपाल को आईआईटी कानपुर में पैट्रोलियम इंजीनियरिंग के पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिला मिल चुका है। आर्या की यह सफलता कई बच्चों के लिए प्रेरणा का कारण बन रही है। आर्या के पिता 51 साल के हैं जो 2005 से इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर काम कर रहे हैं। आर्य बचपन से ही एक होनहार बच्ची थी जो अपने पढ़ाई में ध्यान देती थी। आर्य को स्कूल में हायर सेकेंडरी में 98% मिले थे।

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने दी शुभकामनाएं

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्विटर पर एक पोस्ट डाला है जिसमें उन्होंने आर्य राजगोपाल और उनके पिता की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में पिता और बेटी पेट्रोल पंप पर खड़े हैं। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि यह दिल को छू जाने वाले घटना है और आर्या राजगोपाल ने अपने पिता श्री राजगोपाल और उसके साथ देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि पिता और बेटी की जोड़ी देश के लिए प्रेरणादायक है।

Advertisment

आईएएस ऑफिसर पी मनीवन्नन ने भी ट्विटर पर पोस्ट डाला है जिनसे उन्होंने आर्य और उनके पिता को शुभकामनाएं दी है। आर्या की मेहनत की तारीफ करने के लिए कई लोगो ने कॉमेंट्स में आर्या को शुभकामनाएं दी है।





Advertisment






https://twitter.com/HardeepSPuri/status/1445764337755254787?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1445764337755254787%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatoday.in%2Ftrending-news%2Fstory%2Fkerala-petrol-pump-attendant-s-daughter-gets-through-iit-kanpur-internet-congratulates-her-1862349-2021-10-08



न्यूज़
Advertisment