एक्ट्रेस अविका गौर ने 'Secret Child' होने की अफवाहों पर तोड़ी अपनी चुप्पी

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

मनीष रायसिंह के साथ अपने रिश्ते को लेकर अविका गौर ने क्या कहा ?


दोनों 'ससुराल सिमर का' सीरियल में एक साथ काम करते थे। गौर ने former co-star मनीष रायसिंघन के साथ अपने रिश्ते को लेकर उड़ रही अफवाहों का जवाब दिया। उन्होंने बताया कि कैसे अफवाहों ने दोनों के बीच दोस्ती को प्रभावित किया। उन्होंने खुद को एक-दूसरे से दूर कर लिया और हफ्तों तक बात नहीं की।
Advertisment

अविका गौर सीक्रेट चाइल्ड : 'सीक्रेट चाइल्‍ड' की अफवाहों को बताया सरासर गलत


अविका ने अब RJ सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्‍यू में 'सीक्रेट चाइल्‍ड' की अफवाहों पर अपना बयान दिया है, 'यह नामुमकिन है! सवाल ही नहीं उठता! ऐसे कई आर्टिकल्‍स देखे, जिसमें कहा गया कि हमने बच्‍चा छुपा के रखा है। हम आज भी बहुत क्लोज हैं। वह हमेशा मेरी जिंदगी में एक खास स्‍थान रखते है। मेरी जिंदगी के सफर में 13 साल की उम्र से लेकर अब तक, वह मेरे सबसे करीबी दोस्‍त रहे हैं।'
Advertisment

अविका गौर आगे कहती हैं, 'मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। और आप लोगों की जानकारी के लिए बता दूं कि मनीष मुझसे उम्र में 18 साल बड़े हैं। मैंने देखा है कि उनके अंदर आज भी एक बच्‍चा है। इस उम्र में उनसे बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। आज भी जब मुझसे लोग पूछते हैं कि क्‍या मेरे और उनके बीच कुछ चल रहा है तो मेरा यही जवाब होता है कि यार, मेरे पापा से थोड़े छोटे हैं वो।'
एंटरटेनमेंट