Ayesha Mukherjee On Divorce: आयशा मुख़र्जी ने डाइवोर्स को लेकर क्या कहा? जानिए इनके इंस्पायरिंग थॉट्स

author-image
Swati Bundela
New Update


इन्होंने बताया कि कैसे तलाक से पहले इन्हें डर लगता था लेकिन अब यह बिलकुल स्ट्रांग और अच्छा महसूस कर रही हैं। इन्होंने बताया कि जब आप तलाक लेते हैं तब आपको बहुत डर लग रहा होता है लेकिन यह आप खुद के लिए करते हैं इसलिए फिर अच्छा लगता है।

आयशा मुख़र्जी ने इंस्टाग्राम पर डाइवोर्स को लेकर क्या लिखा? Ayesha Mukherjee On Divorce

Advertisment

1. आयशा ने इंस्टाग्राम पर लिखा डाइवोर्स का मतलब होता है अपने आप को चुनना और शादी के नाम पर अपनी खुद की लाइफ सैक्रिफाइस न करना।

2. डाइवोर्स का मतलब होता है कि कभी कभी आप आपका बेस्ट करते हैं लेकिन चीज़ें काम नहीं करती हैं और इस में कुछ गलत नहीं है।

3. डाइवोर्स का मतलब होता है कि आपकी किसी के साथ बहुत अच्छी रिलेशनशिप रही और आपने बहुत कुछ सीखा और अब आप अपनी नयी रिलेशनशिप में उन सीखी हुई चीज़ों से आगे बढ़ेंगे।

4. डाइवोर्स मतलब होता है आप बहुत स्ट्रांग और मेहनती हैं जितना आपने सोचा भी नहीं उतना।

5. डाइवोर्स का मतलब वही होता है जो आप सोचते हैं और उसे बनाते हैं।

इन्होंने लास्ट में लिखा कि अगर आप भी एक तलाकशुदा हैं और परेशान हैं तो इनको डाइवोर्स लिखकर dm करें और यह उसके साथ कॉल पर बात करके हेल्प करने की कोशिश करेंगी।

आयशा मुख़र्जी अभी इनके डाइवोर्स को लेकर न्यूज़ में हैं। इन्होंने क्रिकेटर शिखर धवन से अक्टूबर 2012 में शादी की थी और अब यह कपल 8 साल बाद अब तलाक ले रहे हैं। यह आयशा का दूसरा डाइवोर्स है और इनका एक बेटा है 7 साल का और इसके अलावा इनकी 2 बेटियां भी हैं।
सोसाइटी