Advertisment

कुछ इस तरह पापा का भरोसा हम बेटियों को डबल स्ट्रॉग बनाता है

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

मैनें ये महसूस किया है कि पापा की परी और घर में सबसे प्यारी, बड़ा गहरा चाव और लगाव होता है बाप-बेटी का. तभी तो उम्र केहर पड़ाव पर पापा हमारे लिए खास रोल निभा रहे होते हैं। कभी बचपन में हर खेल में जीत दिलाने वाले सुपरमैन के रोल में होते हैं तो कभी बिटिया की विदाई के समय बच्चों की तरह फूट-फूटकर रोते हैं। पढ़ाई या नौकरी के लिए घर से दूर जा रही बेटी अपने लिए सबसे ज्यादा भरोसा और उम्मीद पिता की आंखों में ही देखती है। ऐसा ही होता है पापा का मन जो प्यार शो तो नही करता पर निभाता जरूर है। इसी निभाव के लिए पिता बेटियों की उम्र के मुताबिक ढलते और साथ चलते रहते हैं ताकि लाइफ के हर प्वाइंट पर वो अपनी बेटी का एक स्ट्रॉग सपोर्ट सिस्टम बने रहें। यही सब तो है बाप-बेटी के रिश्तों को मज़बूत बनाने वाली बातें।

बड़ा प्यारा है यह लगाव (baap-beti ke rishte ko majboot banane wali batein )

Advertisment

बेटियां आज आगे बढ़ रही हैं। सफलता भी पा रही हैं साथ ही कॉफिडेंट भी हो रही है। इन सब का एक बड़ा कारण उनके पिता का उन पर भरोसा करना और उनका साथ देना है। आज भी कितने ही घरों में पिता हाथ थाम कर कहते हैं कि मैं हूं ना मेरी बिटिया, तुम डरो नहीं। इसी से तो हम बेटियों को हौसला मिलता है। पापा और बेटियों के मन तो एक-दूजे की अनकही बात भी सुन लेते हैं। यही समझ भरोसे को बल देती है। इसी भरोसे की पोटली उठाए बेटियां आज हर जगह अपनी मौजूदगी टॉप पर दर्ज करा रही हैं। अब पापा अपने बेटियों का हाथ थाम कर चलने में विश्वास रखते हैं, उन्हें पीछे रखने में नहीं । पापा ही तो वह हिम्मत है जो जिंदगी के हर मोड़ पर उनका साख देगी और दुनिया से लड़ने की ताकत देगी।

सब समझते हैं पापा

Advertisment

कभी मां को कहकर मन की बात पापा तक पहुंचाई जाती थी। अब पापा सब समझते हैं। एक ऐसा भी समय था जब परिवार में बेटियों की मौजूदगी कोई मायने नही रखती थी लेकिन आज उनका होना ही नहीं, मन का करने और आगे बढ़ने के फैसलों का भी काफी सम्मान किया जाता है। अब हर पिता को अपनी लाडली की सफलता गर्व महसूस करवाती है.

स्नेहभरी सख्ती

Advertisment

पापा कभी मन का करने की छूट देते हैं तो कभी बंदिशों से भरी हिदायतें भी लेकिन रूखी सी हंसी और सख्ती ओढ़े व्यवहार के पीछे पिता के मन का गहरा प्यार और चिंता ही छिपी होती है। वो दुनिया भर की बातों और हालातों से अच्छे से जानते और समझते हैं। इसलिए संभलकर जीने और आगे बढ़ने की सीख उनकी हर बात में शामिल होती है।
सोसाइटी पेरेंटिंग रिलेशनशिप बाप-बेटी का रिश्ता
Advertisment