Things You Shouldn't Say To Your Daughter-In-Law: 20 बातें जो कभी भी अपनी बहु को नहीं कहना चाहिए

author-image
Swati Bundela
New Update


जब एक बहु सास बनती है तो बॉस वाइब ज़रूर आती है। उसे कामों से छुट्टी मिल गई  है अब आराम के दिन है ऐसा महसूस होता है। अकसर लोग टीवी सीरियल में दिखाए गए सास बहु के रिश्तें को सच समझ बैठते है और वैसे ही अपने रिश्ते को ढाल देते है। ऐसे में दर्शायी गई कुछ गलत बातें रियल में सास बहु के रिश्ते को ख़राब कर देती है। आईए जानते है कुछ बातें जो सास को अपनी बहु को कभी नहीं कहनी चाहिए-

Advertisment

Things Mothers Shouldn't Say To Daughter-In-Law: 20 बातें जो कभी भी अपनी बहु को नहीं कहना चाहिए

1. "तुम्हें तुम्हारे घर वालों ने कुछ सिखाया नहीं"। अगर बहु को कुछ काम या खाना न बनाना आता हो तो उसे डांटने  या मायके को कोसने की गलती न करें।

2. "शादी के बाद जॉब करने की क्या जररूत है तुम्हारा पति है न।" अगर बहु कामकाजी है तो उसे घर के काम को ज़्यादा महत्त्व देने को मजबूर न करें। उनकी अपनी ज़िन्दगी में क्या चीज़ एहम है वो अच्छे से जानते है।

Advertisment

3. बहु के मायके वालों के बारे में ताना मरना व शादी के समय कोई कमी रह गई हो उसका फिर से ज़िकर न करें।

4. बहु के मायके वालों को "तेरी" माँ, "तुम्हारे" घरवाले कहकर संबोदित न करें, यह परायापन की निशानी है। वह आपके भी रिश्तेदार है।

5. "बहुएं घर के फैसलों में नहीं बोलती है"। बहु को घर के फैसलों में न बोलने को कहना। यह दर्शाता है कि आपने उन्हें अपनाया नहीं है जिससे रिश्ते में करवाहट पैदा होती है।

Advertisment

6. बेटे का बहु का पक्ष लेने पर बहु ने  "बेटे को छीन लिया है" और बेटा "जोरू का गुलाम" हो गया है। इन कथनों का प्रयोग करना गलत असर डाल सकता है। रिश्ते को ख़राब कर सकता है।

7. "बहु हो बहु बनकर रहो"। गुस्से में इन शब्दों का इस्तेमाल करने से परहेज करें। वह अपना घर छोड़ कर दुःख तकलीफ़ सहने के लिए नहीं आई है।

8. "हर रिश्ते में थोड़ा एडजस्ट करना पड़ता है", "थोड़ा सहना भी पड़ता है"।  अगर पति शराब पीता है, मारता है तो उसे चुप करके सहने को कहना गलत है।

Advertisment

9. "अभी तो गई थी। इतनी जल्दी मायके जाने की क्या जररूत है।" बार बार मायके जाके क्या करना है। इन कथनों का प्रयोग करना गलत है। यह अपने माँ-बाप छोड़ कर आई है उनकी याद आना लाज्मी है।

10. "जब देखो घूमने फिरने की बातें करती रहती हो"। बहु का अपने पति के साथ बाहर जाने की बात करना गलत नहीं है। एक दूसरे को बेहतर जानने के लिए उन्हें अलग समय ज़रूर दें।

11. "मेहमान आए है दुप्पटा लो, सर ढको"। शर्म औरत का गहना है।

12. "कैसे कपड़े पहने है अब तुम शादीशुदा हो हमारे यहाँ ऐसे कपड़े बहुएं नहीं पहनती है।" हमारे यहाँ यह रिवाज़ नहीं है।

Advertisment

13. "सारा दिन अपनी माँ या सहेलियों से बातें करती रहती हो"। कभी कुछ काम भी कर लिया करो।

14. "अब जल्दी से बच्चे का मूँह दिखा दो"। यह कह के आप उस पर बच्चे का प्रेशर बना रहे है जो मियाँ- बीवी का आपसी मामला है।

15. "जब से शादी हुई है घर में कलेश हो रहा है"। यह कहकर आप जानबूझकर बहु को हर बात के ज़िम्मेदार डहरा दिया जाता है।

Advertisment

16. "इसके तो नखरे ही बहुत है- यह नहीं खाना, वो नहीं करना, यह नहीं पसंद इत्यादि।" बेटा मनमर्ज़ी करे तो ठीक पर बहु की बात आते ही सब गलत।

17. "जब देखो कमरे में बैठी रहती हो हमारे साथ तो बैठना पसंद ही नहीं करती, अकड़ ही बहुत है बहु में"।

18. मेरे बेटे ने आज तक काम को हाथ नहीं लगाया तुमने आते ही पता नहीं कौन सा जादू कर दिया है"।

Advertisment

19. "बहु हो बेटी बनने की कोशिश न करो"। हर रिश्ते की एक मर्यादा होती है।

20. "तुम्हारी ज़ुबान तो कैंची की तरह चलती है, माँ -बाप ने तमीज़ नहीं सिखाई।"


सोसाइटी