Advertisment

पांच ऐसी बातें जो पार्टनर के अपसेट/उदास होने पर नहीं कहनी चाहिए।

author-image
Swati Bundela
New Update
रिलेशनशिप में लड़ाई झगड़ा होना आम बात है और कभी कभी ऐसा होता है जब हम लाइफ में चल रहीं चीजों की वजह से काफी परेशान हो जाते हैं। ऐसे समय में हमें जरुरत होती है एक समझने वाले पार्टनर की जो आपको शांत कर सके बिना आपके स्पेस को डिस्टर्ब करे। ऐसी कुछ बातें होती हैं जिनके बोलने से आपका पार्टनर और उदास या परेशान हो सकता है और जो आपको नहीं बोलना चाहिए जैसे कि :
Advertisment


1. बार-बार उदास होने की वजह नहीं पूछनी चाहिए



जब आपका पार्टनर उदास हो और आप उस से बार बार वजह पूंछते हैं तो वो उस बारे में सोच कर और ज्यादा परेशान हो जाते हैं। इसलिए कुछ समय के लिए उस विषय को टालते रहें।
Advertisment


2. पार्टनर को सही या गलत में ना उलझाए



परेशानी के वक़्त जरुरत होती है पार्टनर के साथ सिर्फ सपोर्ट सिस्टम बन कर खड़े रहने की इस से पार्टनर का दिमाग शांत होता है और फिर वो आसानी से आप से उनकी दिक्कत को शेयर कर पाएंगे।
Advertisment


3. नेगेटिव बातें ना करें



जब पार्टनर उदास है तो उस वक़्त जरुरत है कि आप पॉजिटिव और थोड़ी दिमाग भटकाने वाली बातें करें। अगर उस वक़्त आप और ज्यादा नेगेटिव और गलत बातें गिनवाने लगेंगे तो वो और ज्यादा परेशान हो सकते है।
Advertisment


4. अपनी दिक्कते ना सुनाए



जब पार्टनर पहले से ही परेशान और उदास है तो उस वक़्त के लिए कोशिश करें कि आप अपनी परेशानी अपने आप तक ही सीमित रखें और माहौल शांत होने के बाद ही शेयर करें। उस वक़्त पार्टनर को इम्पोर्टेंस देना ज्यादा जरुरी हो जाता है।
Advertisment


5. किसी और से तुलना ना करें



जब पार्टनर उदास होता है तो जरुरत होती है उस को मोटीवेट करके और स्ट्रांग बनाने की। अगर आप ऐसे में पार्टनर की तुलना किसी और से करते हैं या उन्हें कम आंकते हैं तो वह और ज्यादा ध्वस्त यानि डिमोटिवेट हो सकते हैं इसी लिए अच्छी और सकारात्मक बातें करें और शांति बनाए रखें।
रिलेशनशिप
Advertisment