Advertisment

बच्चों के विकास के लिए परिवार का महत्व क्या और क्यों है ? जानिए

author-image
Swati Bundela
New Update
एक बच्चे के जीवन की शुरुआत उसके मां-बाप व परिवार से होती है। पर अक्सर कई कारणों से बहुत से बच्चे बिन परिवार व बिन मां बाप रह जाते हैं। बच्चों के लिए परिवार की अहमियत और जरूरत बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं बच्चों के विकास के लिए परिवार का महत्व क्या है?

Advertisment

परिवार की जरूरत क्यों है  ?



1.शिष्टाचार

Advertisment


छोटे बच्चों के लिए अपने व्यवहार, आदतें और वैल्यूज़ समझना बहुत मुश्किल होता है ऐसे में मां-बाप और एक परिवार ही उन्हें समाज में रिश्ते नाते, दोस्त और लोगों की परख करना सिखाते हैं।



छोटे बच्चे मिट्टी की तरह नरम होते हैं । उन्हें किसी भी सांचे में किसी भी तरह से ढाला जा सकता है। एक परिवार बच्चे को समाज के अनुसार एक अच्छे वातावरण में ढालता है और समझ देता है।
Advertisment


2. स्किल्स



जब बच्चा बड़ा होता है तब धीरे-धीरे वह अपनी जिंदगी को जीने के लिए अलग-अलग
Advertisment
स्किल सीखता है जैसे खाना चलना बैठना उठना इत्यादि।



परिवार एक बच्चे की परवरिश करने के साथ-साथ उसकी अच्छी स्किल्स को भी बढ़ावा देता है।
Advertisment


3. समाज में खुद को ढालना



एक बच्चा जब अपने घर आता है तब उसके लिए उसका
Advertisment
परिवार एक स्कूल की तरह होता है और उसके मां-बाप पहले टीचर्स होते है।



परिवार के साथ रहने से बच्चों को समझ आता है कि उन्हें किसके साथ कैसा रिश्ता बनाना है और उस रिश्ते को कैसे निभाना है।
Advertisment


4. सुरक्षा



परिवार के साथ एक छोटा बच्चा खुद को सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करता है। परिवार एक छोटे बच्चे को प्यार से पूरी सुरक्षा के साथ बड़ा करते हैं।



यही सुरक्षा उन्हें जीवन में किसी भी परेशानी से बचाती है और उन्हें अपनी जिंदगी जीने की आज़ादी भी देती है।



तो यह था एक बच्चे के लिए परिवार का महत्व । एक बच्चे के लिए परिवार के बीच होना अकेले होने से कहीं ज्यादा सुरक्षित पर अच्छा है। पर यह ध्यान रखना जरूरी है कि क्या बच्चा सचमुच परिवार के अच्छे लोगों के बीच है या नहीं। इस बात का ध्यान बच्चे के मां-बाप को देना जरूरी है।
पेरेंटिंग
Advertisment