/hindi/media/post_banners/BDiHyzccpKgtISmTlGAz.jpg)
मां-बाप अपने बच्चों की खुशियों के लिए कई तरह के त्याग करते हैं। बच्चों की हर जिद्द पूरी करते हैं। लेकिन ऐसे में कई बार बच्चें ज्यादा जिद्दी हो जाते हैं और मां बाप उन्हें डांटकर और मारपिट कर उनकी जिद्द को खत्म करन की कोशिश करते हैं। लेकिन ऐसा करना बहुत गलत है। ऐसे में बच्चे और भी ज्यादा बिगड़ जाते हैं। आइये हम आपको बताते हैं जिद्दी बच्चों की जिद्द कम करने के तरीके ।
जानिए जिद्दी बच्चों की जिद्द कम करने के ये 5 तरीके (bacchon ki jid kam karne ke tarike)
बच्चों को सुधारने के लिए हमें अपने में ही कुछ सुधार करने होंगे। हमें बच्चे को समझना होगा कि ये किस समय पर जिद्द करता है या रोता है। बच्चो को नहीं पता होता कि हमारे लिए क्या जरूरी है क्या नहीं, क्या अच्छा है क्या बुरा है। ये बात हमें समझानी पड़ती है। इसके लिए बच्चे को समझना जरूरी है। हम कुछ कोशिश कर सकते हैं जैसे :
1.दूसरों के सामने बुराई न करें
कई बार ऐसा होता है कि बच्चा बहुत रोता है कि मम्मी मुझे ये चाहिए और हम उसको दे भी देते हैं, पर बच्चे के सामने ही किसी तीसरे को ये मत बताइये कि आज इसने ये-ये किया और मुझे फिर इसकी बात माननी ही पड़ी। इससे बच्चे को समझ आ जाता है कि मै रो कर अपनी बात मनवा सकता हूँ।
2.लोग क्या कहेंगे
हम कुछ काम करते है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले यही बात आएगी कि लोग क्या कहेंगे। बस यही बात हमें बच्चो को बतानी है कि देखो अगर आप इतनी जिद्द करोगे या रोओगे तो लोग बोलेगें कि ये तो बहुत गंदा बच्चा है।
3.माइंड चेंज करना
बच्चे जब जिद्द करने लगे या रोने लगे कि मुझे चिप्स खाने है या और किसी बात के लिए रो रहे होते है तो आप उनको समझाओ कि अगर आप ये काम करो गए न तो मम्मी आप को ये चीज देंगी। अगर आप को लगता है कि आप का बच्चा एक पर्टिकुलर टाइम पर ही जिद्द करता हैं जैसे शाम के समय ही जिद्द करता है तो आप उसे उस समय पर किसी ओर काम में उलझा दें जैसे कि शाम के समय आप उसे थोड़ा घुमाने ले जाए या साइक्लिंग करवाने लगे। उसे उस समय पर बिजी रखो।
4.टोका टाकी कम करें
अगर हम बच्चे को टोकते रहेंगे तो बच्चे को लगेगा कि हर बात पर टोक रहे है और वो सोचेगी कि मैं करु तो करु क्या। बच्चे को टोकें भी पर साथ में ये भी बताएं कि आप ऐसे न करके ऐसे करो जैसे बच्चा दिवार पर लिख रहा है तो आप उसे मना करो और साथ में बताओ कि यहां कॉपी पर लिखो या ब्लैक बोर्ड पर लिखो।
5.सरप्राइज़
समय-समय पर बच्चो को सरप्राइज देते रहें। उनको समझाएं कि अगर आप अच्छे बच्चे बन कर रहोगे तो आप को सरप्राइज मिलेगा।
तो ये थे जिद्दी बच्चों की जिद्द कम करने के तरीके । इन्हें अपनाकर आप बच्चों का जिद्द काफी हद तक कम कर पाएंगे।