Advertisment

अगर आपके बच्चे भी देर रात तक जागते हैं तो उन्हें हो सकते है ये नुकसान

author-image
Swati Bundela
New Update
आज कल टीनएजर्स का देर रात तक मोबाइल चलाना ,लैपटॉप पर लगे रहना, घंटों टीवी पर प्रोग्राम देखना या फिर दोस्‍तों के साथ मोबाइल पर बातें करना इन सब के कारण टीनएजर्स को देर से सोने और कम नींद लेने की आदत पड़ जाती है। और इस आदत का खामियाजा  टीनएजर्स के लिए काफी बड़ा होता है।नींद की कमी टीनएजर्स को बीमार कर सकती है। कम सोना सेहत के लिए नुकसानदेह होता है ,इसकी वजह से दिल की बीमारी और डायबिटीज आदि हो सकते हैं। देर रात तक जागना आज कल के बच्चो के लिए आम बात हो गयी है। पर इसके बहुत सारे नकारात्मक प्रभाव होते है जो आपके बच्चो को बीमार बना सकते है। ऐसे बच्चे को धुम्रपान ,शराब और अवैध नशे की लत लग जाती है। बच्चों की नींद पूरी ना होने के नुकसान
Advertisment


बच्चों की नींद पूरी ना होने के नुकसान (bacchon ki neend puri na hone ke nuksan)





  1. पूरी नींद ना हो पाने की वजह से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं, जुकाम और फ्लू जैसी दिक्कतें टीनएजर्स के बीच बेहद आम है। लंबे समय तक कम सोने से   टीनएजर्स में ना सिर्फ नींद से जुड़ी समस्याएं होती हैं बल्कि कम सोने वाले टीनएजर्स अधिकतर मोटापे के शिकार होते हैं।


  2. इन लोगों में धूम्रपान और नशे की आदत ज्यादा होती है जिसके कारण यह सामाजिक लोगो से अलग अलग रहना पसंद करते है। इन्हें डिप्रेशन आदि होने का खतरा भी बढ़ जाता है।


  3. इसके साथ ही देर रात तक जागने वाले समूह के लोग डायबिटीज, पेट और सांस की तकलीफ, मनोवैज्ञानिक विकार, कम नींद की समस्या से ग्रस्त होते हैं | साथ ही ये लोग शराब, कॉफी का सेवन भी अधिक करते हैं।


  4. इन लोगों में मौत का जोखिम इसलिए भी अधिक होता है क्योंकि देर से सोकर उठने की वजह से इनकी बॉयलाजिकल क्लॉक अपने आसपास के वातावरण से मेल नहीं खाती। रिसर्चरों की टीम का दावा है कि गलत समय पर खाना, शारीरिक गतिविधियां कम करना, अच्छे से नहीं सोना, पर्याप्त व्यायाम नहीं करना आदि के चलते लोगों को मानसिक तनाव हो सकता है|

    कैसे छुटकारा दिलायें इस आदत से



    बच्चो के मोबाइल ,लैपटॉप ,टीवी आदि का टाइम सेट करे। उन्हें निर्धारित समय से ज्यादा इन उपकरणों का उपयोग ना करने दें। रात को बिस्तर पर जाते ही उनके सभी उपकरण उनसे ले लें। सोने से पहले उन्हें पढने की आदत डाले इससे उन्हें अच्छी नींद आयेगी।


बच्चों की नींद पूरी ना होने के नुकसान
Advertisment