बच्चों को अच्छी आदतें सिखाने के लिए अपनाएं ये 7 टिप्स

Swati Bundela
28 Jan 2021
बच्चों को अच्छी आदतें सिखाने के लिए अपनाएं ये 7 टिप्स बच्चों को अच्छी आदतें सिखाने के लिए अपनाएं ये 7 टिप्स
एक माता-पिता होने के नाते आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपने बच्चे में गुड मैनर्स का महत्व समझें और यह सुनिश्चित करें कि वह उन्हीं आदतों के साथ बड़ा हो। मैनर्स बहुत ज़रुरी चीज है जिससे बच्चों में समझ बढ़ती है और बड़े होकर उन्हें एक अच्छा इंसान बनाती है। इसकी मदद से वे स्कूल और ऑफिस में सफलता प्राप्त कर सकते हैं और उनमें दूसरों से एक अच्छा संबंध बनाने की समझ होगी। आइए हम आपको बताते हैं बच्चों को अच्छी आदतें सिखाने के टिप्स ।

पढ़िए बच्चों को अच्छी आदतें सिखाने के ये 7 टिप्स (bacchon ko good manners sikhane ke tips)


1.खुद को बनाइए रोल मोडल


सबसे पहले वे सभी आदतें आपको खुद में डालनी होंगी। बच्चे अपने माता-पिता को अपना रोल मॉडल मानते हैं। यदि आप चाहते हैं कि आपके बच्चे में अच्छी आदतें हों तो सुनिश्चित करें आप उनके सामने अच्छा व्यवहार व अच्छी बातें करें। यहाँ तक कि यदि आपको गुस्सा भी आता हैं। तब भी आप अपने बच्चों के सामने अपने संस्कारों को न भूलें।

2.अच्छा व्यवहार करने की आदत डालें


घर में आप बच्चे को अपने सामने अच्छा व्यवहार तब तक करने के लिए कह सकती हैं जब तक उसे इन सबकी आदत न पड़ जाए। बच्चों का व्यवहार, जैसे सभ्य रहना, पूछ कर अंदर आना, खाना खाते समय शिष्टाचार का पालन करना, बड़ों का आदर करना और इत्यादि घर में भी ऐसा ही होना चाहिए।

3.उनकी तारीफ करें


यदि आपका बच्चा कुछ अच्छा करता है या उसकी कोई अच्छी आदत सामने आती  है तो सुनिश्चित करें कि आप पॉजिटिव शब्दों से उसको प्रेरित करें। बच्चों को तारीफ पसंद होती है और हर समय उन्हें एनकरेज करने से उनमें और अच्छा बनने में मदद मिलती  हैं। अपने बच्चे की अच्छी आदतें नजरअंदाज करने से उसमें उल्टा असर भी पड़ सकता है और वह आपकी अटेंशन के लिए कोई गलत काम भी कर सकता  है।

4.उनकी गलती पर उन्हें प्यार से समझाएं


यदि आपका बच्चा कुछ गलत करता है तो उसे वहीं उसी समय सुधारने का प्रयास करें। यदि आप किसी से बात कर रहे हैं और बच्चा आपको बीच में आ रहा है तो उसे प्यार से समझाएं। हालांकि यदि आपका बच्चा बहुत सेंसिटिव है तो उससे अकेले में बात करें।

5.बच्चों से प्यार से बात करें


बच्चे अपनी शैतानियों से कई बार आपको तंग कर सकते हैं पर आपको पेशेंस बनाए रखना है। बच्चों पर गुस्सा न करना और उन्हें न डांटना बहुत जरूरी है। यदि आप शांत हैं और अपने बच्चे से प्यार से बात करते हैं तो आपका बच्चा भी बिलकुल वैसे ही आपसे व्यवहार करेगा।

6.उन्हें लोगों को जज करने का सही आधार बताएं


यदि आप अपने बच्चे को सिखाते हैं कि अन्य धर्म, ग्रुप, जेंडर और नेशनलिटिज के लोगों का हमेशा सम्मान करना चाहिए तो सुनिश्चित करें कि आप भी वैसा ही करते हैं। अपने बच्चे को सिखाएं कि वह लोगों को उनके चरित्र से  जज करें बाकी किसी और चीज से नहीं।

7. बच्चों के सामने ढंग से बात करें और उन्हें भी करना सिखाएं


बच्चों के सामने सभ्य भाषा का उपयोग करें। बच्चों को शिष्टाचार सिखाते समय उन्हें इसके कुछ पहले शब्द, जैसे ‘थैंक यू कहना’, ‘सॉरी कहना’, ‘एक्सक्यूज मी’ कहना और ‘किसी की चीज पूछ कर उपयोग करना’ सिखाना बहुत जरूरी है। बच्चों के सामने इन बातों का बार-बार उपयोग करें और उससे भी अपने लिए भी ऐसा ही व्यवहार करने को कहें। इसे अपने घर का एक नियम बना लें और इससे आपका बच्चा अपने आप ही अच्छी बातें सीखने का अभ्यास करने लगेगा।

एक पोलाइट और थॉटफुल बच्चा ही अन्य लोगों पर अपना अच्छा प्रभाव डाल सकता है। इसलिए बच्चों को छोटी उम्र से ही गुड मैनर्स सिखाएं। इसमें आपको हमारे द्वारा बताएं गए बच्चों को गुड मैनर्स सिखानें के टिप्स हेल्प करेंगें।
अगला आर्टिकल