Advertisment

ये 8 फ़ॉर्मूले बच्चों को हरी सब्जियां खिलाने में करेंगे आपकी हेल्प

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

जानिए बच्चो को हरी सब्जियां खिलाने के तरीके (bacchon ko hari sabziyaan khilane ke tarike)


1.उनकी पसंदीदा डिश में हरी सब्जियां डालें

Advertisment

अगर आपके बच्‍चे को नूडल्‍स या कोई और डिश पसंद है तो उसमें ज्‍यादा से ज्‍यादा हरी सब्जियों का इस्‍तेमाल करें। इससे नूडल्‍स से होने वाला नुकसान कम हो जाएगा और आपके बच्‍चे को जरूरी पोषण मिल पाएगा। पिज्‍जा और बर्गर में भी आप हरी सब्जियों का प्रयोग कर सकती हैं।

2.स्वाद पहचानना सिखाएं

Advertisment

सभी सब्जियों को अलग-अलग तैयार कर करीने से परोसें न कि मिक्स वेजिटेबल के रूप में। बच्चों को मिक्स वेजिटेबल परोसने से उन्हें अलग-अलग सब्जियों के स्वाद, सुगंध और जायके को समझने में परेशानी हो सकती  हैं।

3.क्रिएटिव तरीके से पेश करें

Advertisment

बच्‍चे खाने को देखकर भी उसके अच्‍छे या बुरे होने का पता लगा लेते हैं। आप हरी सब्जियों को अलग आकार या रंग-रूप में पेश कर के उन्‍हें दे सकती हैं |

4.स्‍मूदी बनाएं

Advertisment

आप केल या पालक की स्‍मूदी भी बनाकर दे सकती हैं। इसमें योगर्ट का बेस दें और उसके साथ अनानास, थोड़ा नारियल पानी, ओट्स और शहद डालें। इससे बच्‍चों के लिए टेस्‍टी स्‍मूदी बन जाएगी और उन्‍हें पोषण भी मिल जाएगा।

5.सूप

Advertisment

बच्‍चों को हरी सब्जियां खिलाने के सबसे बेहतरीन तरीकों में एक सूप भी है। आप सूप में कई तरह की सब्जियों का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। पालक या ब्रोकली का सूप भी बहुत अच्‍छा रहेगा।

6.कटलेट

Advertisment

बोरिंग आलू टिक्‍की की बजाय चीज के साथ कटलेट बनाएं। बच्‍चों को चीज बहुत पसंद होती है। आप कटलेट में ब्रोकली,  आलू, मटर, पालक और बंदगोभी डाल सकती हैं। इस तरह बच्‍चे को स्‍वाद के साथ-साथ पोषण भी मिल जाएगा।अगर आपका बच्‍चा हेल्‍दी खाने को देखकर नाक-मुंह चिढ़ाता है तो अब ये आपकी जिम्‍मेदारी है कि आप उसे पोषण के साथ-साथ अच्‍छे स्‍वाद वाली चीजें खिलाएं। जो भी आपके बच्‍चे को पसंद है, आप उसमें सब्जियों का इस्‍तेमाल कर उस डिश का पोषण बढ़ा सकती हैं।

7. वक्त का रखें ध्यान


बच्चों को समय से भोजन देते रहें ताकि उन्हें स्नैक्स खाने की गलत आदत से बचा सकें। बीच-बीच में स्नैक्स देने के दो नुकसान हैं। बच्चों को फास्ट फूड की लत लग जाती है और उन्हें खाने के टाइम पर भूख भी नहीं लगती।

8. शॉपिंग पर ले जाएं


खाने-पीने के सामानों की शॉपिंग के लिए जब आप मार्केट जा रही हों तो बच्चे को भी अपने साथ ले जाएं। नए-नए फलों व सब्जियों की खरीदारी से उन्हें लगाव हो जाएगा। फिर, अपनी चुनी हुई नई सब्जियों व फलों को खाना उन्हें पसंद आने लगेगा।

ये हैं बच्चों को हरी सब्जियां खिलाने के तरीके। इस तरह से बच्चों का मुंह भी नही बनेगा और आप उन्हें हेल्दी डाइट भी दे पाएंगी।
सेहत पेरेंटिंग बच्चों को हरी सब्जियां खिलाने के तरीके
Advertisment