Advertisment

बच्चों को मोटिवेट कैसे करें ? 5 आसान तरीके

author-image
Swati Bundela
New Update

जब भी आप बच्चों को अपने अनुभव बताते है, या उन्हें अपनी स्ट्रगल की कहानी सुनाते है| तो वह काफी दिलचस्पी लेकर सुनते है। अगर आप उन्हें डांटते हुए कुछ भी बात बताएंगे, तो वह आपकी बात को कभी भी ध्यान से नहीं सुनेंगे। इसलिए उन्हें जब भी अपनी मेहनत या सफलता की बातें बताएं, तो प्यार से समझाएं ताकि वह स्ट्रगल और सैक्रिफाइस का महत्व समझें। याद रखें, किसी भी क्षेत्र में कामयाबी हासिल करने के लिए मोटिवेशन सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है। खासकर बच्चे अपनों से इंस्पिरेशन पाकर बहुत जल्दी नया सीखते हैं।

Advertisment

1.कड़ी मेहनत करें

कड़ी मेहनत करके अपने बच्चों को प्रेरित (inspire)करें वे आपकी कड़ी मेहनत को देखेंगे और आपकी मेहनत से प्रेरित (inspire) होंगे। बड़े होकर आपके बच्चे महान बनने के लिए आपकी कड़ी मेहनत और अचीवमेंट्स का उपयोग कर सकते है यह बहुत अच्छा तरीका है खासकर यदि आपका बच्चा आपके जैसा बनना चाहता है। इसलिए अपने बच्चे के पालन के लिए उदाहरन सेट करें।

2.चीयरलीडर बनें

Advertisment

अपने बच्चों के खेलों में भाग लें |और अगर आप कर सकते है तो उनके लिए जयकार करें की तुम अच्छा खेल रहे हो। जब उनको समझ आ जाएगा की उनके माता-पिता उनकी  तारीफ और सपोर्ट
कर रहे है |तो वे अच्छा महसूस करेंगे और उससे भी अच्छा खेलने के लिए प्रेरित (inspire) होंगे। यदि आपके बच्चे की कुछ दिन बाद परीक्षा है तो उसे कहे की "मुझे विश्वास है की वो अच्छे मार्क्स से पास होगा" अपने बच्चे पर विश्वास करें। ऐसा कहने से आपके बच्चे का मनोबल बढ़ेगा और वो अच्छे मार्क्स पाने के लिए (inspire) होगा।

3.बच्चों के सामने गलत भाषा का यूज़ ना करें

बच्चों पर सबसे ज्यादा प्रभाव अपने माता पिता का पड़ता है। अगर आप उनके सामने किसी को थप्पड़ मारोगे या किसी के गलत काम करने पर गलत भाषा का इस्तेमाल करोगे |तो आपका बच्चा भी ऐसे ही शब्दों का इस्तेमाल करने लग सकता है। इसलिए बच्चों के सामने गलत भाषा का इस्तेमाल करने से बचें और बच्चों की गलतियों पर गुस्सा ना करें शांत दिमाग से काम लें।

Advertisment

4. हैल्दी वातावरण

जब आप अपने बच्चों को motivate करना चाहते है तो हैल्दी वातावरण जरुरी है। बच्चों को उनके आसपास एक स्थिर परिवार की जरुरत होती है |साथ ही अगर आप अपने बच्चों को गलत वातावरण में रख रहे है| तो आपके बच्चे पर गलत प्रभाव पड़ सकता हैं। बच्चे पर उसके आसपास के वातावरण में दिनभर के घटनाक्रमों से बहुत असर पड़ता है |इसलिए अपने बच्चे को एक हैल्दी वातावरण में रखने की कोशिश करें।


Advertisment


5.अपने बच्चों को उनकी मेहनत का इनाम दें

Advertisment



Advertisment


अगर आपका बच्चा स्कूल में अच्छा परफॉरमेंस कर रहा है, तो उसकी तारीफ के साथ साथ उसे इनाम दें। यह बच्चों को inspire करने का अच्छा तरीका है। ऐसा करने पर आपके बच्चे कड़ी मेहनत करेंगे क्योंकि उन्हें पता है की उनकी मेहनत का उन्हें इनाम मिलेगा। यह तरीका उन माता-पिता के लिए है तो कड़ी मेहनत को इनाम देने का जोखिम उठा सकते है। अगर आप ऐसा नहीं कर सकते है तो इससे सरल इनाम है की अपने बच्चे को गले लगाओ या उसे चूमें और उन्हें बताएं की आपको उन पर गर्व है| क्योंकि बच्चे और हम भी यही चाहते है की हमारे माता-पिता को हम पर गर्व होना चाहिए।


पेरेंटिंग बच्चों को मोटिवेट
Advertisment