इन 7 तरीकों से बनाएं अपने बच्चों को सहनशील व गंभीर

author-image
Swati Bundela
New Update


हर पैरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे को अच्छी परवरिश मिले, उनका बच्चा सहनशील व गंभीर रहे, ताकि आगे जाकर वह कामयाब हो सके। पर बच्चे को सहनशील व गंभीर कैसे बनाया जाए, इसे लेकर मां-बाप परेशान रहते हैं। दरअसल कई बच्चे काफी शरारती व जिद्दी होते हैं। ऐसे में उनको समझाना काफी मुश्किल होता है। कई बार पैरेंट्स बच्चे को सुधारने के चक्कर में उनसे सख्ती से पेश आते हैं, लेकिन ये सही समाधान नहीं है। आपके गुस्सा करने व सख्ती से बच्चा और जिद्दी हो सकता है। अगर आप अपने बच्चे को सहनशील बनाने के तरीके ढूंढ रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखते हुए अलग-अलग परिस्थितियों में अलग-अलग तरह से बिहेव करें।





Advertisment

जानिए बच्चों को सहनशील व गंभीर बनाने के ये 7 तरीके (bacchon ko sehansheel banane ke tarike)





1.जब बच्चा जिद करे





 कई बार बच्चे के जिद करने पर पेरेंट्स सीधे कह देते हैं कि तुम जो मांग कर रहे हो, वह तुम्हें नहीं मिलेगा, जबकि कई बार बच्चे की मांग जायज भी होती है। वहीं कई बार बच्चे की खुशी के लिए पेरेंट्स उनकी नाजायज मांग को भी पूरी कर देते हैं। दोनों ही स्थिति ठीक नहीं है। इसलिए जरूरी है कि आप पहले यह तय करें कि बच्चा जो मांग रहा है वह उसके लिए कितना जरूरी है। उसके बाद ही उसकी जिद पूरी करें।





इसके अलावा हमेशा सख्ती का रवैया और हमेशा न कहना भी ठीक नहीं है। जो बातें मानने वाली हैं, उसे मान लेना चाहिए। अगर बच्चे की कुछ बातें मान ली जाएंगी, तो वह जिद कम करेगा।





2.गाली-गलौज करे तो





Advertisment

 बच्चा जब गाली देता है, तो पैरेंट्स अक्सर बुरी तरह रिएक्ट करते हैं। उसे उल्टा सीधा बोलने लगते हैं। अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं, तो इसे बंद कर दें। उसे कुछ इस तरह समझाएं।





बच्चे का जब मूड ठीक हो तो उसे प्यार से समझाएं कि इस तरह गाली दोगो तो सब तुम्हें बुरा कहेंगे। क्लास में कोई भी तुमसे बात नहीं करेगा।





बच्चे के सामने खुद भी कभी गाली व खराब भाषा का इस्तेमाल न करें। बच्चा जो आपसे सुनेगा, वही सीखेगा।





3.दूसरे बच्चों से मारपीट करे तो





Advertisment

 कई पैरेंट्स इस बात से खुश होते हैं, कि उनका बच्चा मार खाकर नहीं आता, बल्कि दूसरे बच्चों को मारकर आता है। वह इसके लिए बच्चे की तारीफ भी करते हैं। वहीं कुछ ऐसे पैरेंट्स हैं, जो बच्चे के मारपीट करके आने पर उसकी पिटाई शुरू कर देते हैं। ऐसे में बच्चा और पिटने लगता है। उसका विरोध भी नहीं करता। दोनों ही चीजें गलत हैं।





बच्चे को प्यार से समझाएं कि अगर आप मारपीट करोगे, तो कोई आपसे बात नहीं करेगा। क्लास में कोई भी आपसे दोस्ती नहीं करेगा। आप उसे मारपीट के नुकसान बताएं, इन सब चीजों से वह सहनशील बनेगगा। (बच्चे को सहनशील बनाने के तरीके)





4.खुद भी दिखाएं गंभीरता व सहनशीलता





अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा सहनशील व गंभीर बने, तो इसके लिए आपको खुद के अंदर भी ये दोनों गुण रखने चाहिएं। अगर आप छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करेंगे, रिएक्ट करेंगे व झल्लाएंगे तो आपका बच्चा भी ये सब देखकर यही करेगा। उसके अंदर भी सहनशीलता नहीं आएगी।





5.बच्चों को मोटिवेशनल कहानी सुनाएं





Advertisment

अगर आप बच्चे को सहनशील व गंभीर बनाना चाहते हैं, तो उसे इसका महत्व बताते हुए मोटिवेशनल कहानियां सुनाएं। उन्हें कहानी के जरये सहनशीलता का महत्व भी बताएं।





6.खान-पान व नींद का रखें ध्यान





 आजकल ज्यादा सीखने की चाह में बच्चों पर स्कूल, ट्यूशन और घर पर पढ़ाई का बोझ एक साथ पड़ रहा है। इसके अलावा बच्चे पूरी नींद नहीं लेते हैं, उनका खान-पान भी ठीक नहीं रहता है, इन सबसे उसमें शुगर कम हो जाता है और उनमें गुस्सा और चिड़चिड़ापन आ जाता है। इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप अपने बच्चे का खानपान ठीक रखें। उसे कम से कम 7 घंटे सोने दें।





7.बच्चे को सिखाएं व्यवहार करना





 अपने बच्चे को समय-समय पर अच्छा व्यवहार करना सिखाते रहें। (बच्चे को सहनशील बनाने के तरीके)


पेरेंटिंग बच्चे को सहनशील बनाने के तरीके