Bachchan Pandey Film: बच्चन पांडेय में कौन है? कब रिलीज़ होगी और कहाँ होगी?

author-image
Swati Bundela
New Update



बच्चन पांडेय फिल्म में कई बड़े बड़े एक्टर्स हैं जैसे कई अक्षय कुमार, कृति सनोन, पंकज त्रिपाठी और जैकलीन फर्नांडेज। यह एक कॉमेडी एक्शन फिल्म है और जैसे जैसे इसका ट्रैलर, टीज़र और पोस्टर रिलीज़ हो रहा है फैंस एक्साइटेड हो रहे हैं।

Advertisment

इस फिल्म के डायरेक्टर फरहाद सामजी और प्रोडूसर साजिद नदिआवला हैं। यह फिल्म 2014 में आयी तमिल फिल्म जिगरठण्डा की रीमेक है। यह फिल्म भी एक साउथ कोरियाई फिल्म A Dirty Carnival से इंस्पायर होकर बनाई गयी है।

बच्चन पांडेय फिल्म किस बारे में है?

इस फिल्म में अक्षय कुमार “बच्चन पांडे” के किरदार में है जो एक बेहरेहम गुंडा है और जैकलिन फर्नांडेज “सोफी” यानि बच्चन पांडे की मेहबूबा का रोल प्ले कर रही है। फिल्म में कृति सेनन “मयरा दिवेकर” का रोल निभा रही है जो बच्चन पांडे पर फिल्म बनाना चाहती है। अरशद वारसी(विशु) मयरा का साथ देने के लिए जाते है। वहीं बच्चन पांडे के साथी है – कांडी (प्रतीक बब्बर), पेंडुलम(अभिमन्यु सिंह), भावेश बाबू(पंकज त्रिपाठी), बुफरिया चाचा(संजय मिश्रा) आदि। ट्रेलर में बच्चन पांडे को किलर व रावण कहा गया है जिसका सिर्फ दिल ही नहीं आंख भी पत्थर की है।

इस फिल्म के ट्रेलर को अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुआ लिखा था - “धूम धड़ाका, रंग पटाखा, आओ बना लो टोली इस बार बच्चन पांडे ला रहे है होली पर गोली!!” इसके साथ स्टार्स जैकलीन, कृति, अरशद वारसी ने भी ट्रेलर अलग अलग कैप्शन के साथ अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रिलीज़ कर दिया था।

बच्चन पांडेय फिल्म कब रिलीज़ होगी?

Advertisment

अक्षय कुमार इससे पहले फिल्म के पोस्टर भी रिलीज़ कर चुके है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है। अक्षय के अनुसार इस करैक्टर में पेंट शॉप से ज़्यादा शेड्स है। बच्चन पांडे आपको हँसाने, रुलाने, डराने के लिए आ रहा है। यह शुक्रवार, 18 मार्च को थिएटर में रिलीज़ होने जा रही है ।


एंटरटेनमेंट