Advertisment

छुट्टी के दिन बच्चों के साथ वक़्त कैसे बिताएं ?

author-image
Swati Bundela
New Update
आजकल ज्यादातर पेरेंट्स वर्किंग होते हैं इसके कारण वो घर में बहुत कम समय दे पाते हैं और ज्यादातर ऑफिस और काम में ही व्यस्त रहते हैं। छुट्टी वाला दिन भी हम अक्सर घर के कामों में ही निकाल देते हैं जिस से बच्चे कहीं बाहर नहीं जा पाते और बोर हो जाते हैं। इसलिए आप कोशिश करें कि जिस दिन छुट्टी हो उस दिन आप बच्चों के साथ सोएं और दिन भी उन्ही के साथ बिताएं। इसलिए आज हम बताएंगे कि छुट्टी के दिन बच्चों के साथ वक़्त कैसे बिताएं -

Advertisment

1. क्या कर सकते हैं ?



आप जिस दिन घर हों उस दिन सबसे जरुरी बात तो है कि आप रात को बच्चों के साथ एन्जॉय करें और उन के साथ ही सोएं। उनके साथ कोई उनकी मन पसंदीदा पिक्चर देखें या ऐसा कुछ करें जो आपके बच्चों को पसंद हो। अगर आप सफाई भी कर रहे हैं तो बच्चों के साथ मिलकर करें। इस से आप ज्यादा से ज्यादा वक़्त साथ में बिता पाएंगे और आपका रिश्ता मजबूत होगा।
Advertisment


2. सुबह और दिन में क्या कर सकते हैं ?



सुबह आप कोशिश करें कि बच्चे का पसंदीदा खाना बनाएं या फिर पूरी फैमिली साथ में मिलकर ही खाना बनाएं। इस से आप खाना भी बनालेंगे और खेल खेल में बच्चे भी खाना बनाना सीख जाएंगे। इसके बाद दिन में आप कहीं घूमने जा सकते हैं जैसे कि पिकनिक पर या फिर आपके बच्चों के दोस्तों को घर पर बुला सकते हैं। क्योंकि आपके बच्चे के दोस्तों के साथ आपका
Advertisment
वक़्त बिताना भी जरुरी होता है।

3. रिश्तेदारों से मिलें



आजकल हम अपनी लाइफ में इतना व्यस्त हो जाते हैं कि ना रिश्तेदारों के यहां जाते हैं ना ही बच्चों को ले जाते हैं। बच्चों का हर एक फैमिली मेंबर नाना नानी दादा दादी के साथ रहना बहुत जरुरी होता है उन्हें सब का प्यार मिलता है और बच्चों को बड़ों से बहुत सी बातें सीखने को भी मिलती हैं।
पेरेंटिंग
Advertisment