बच्चों की परवरिश के वक्त करें ये 5 काम, हर चीज में परफेक्ट बनेंगे बच्चे

author-image
Swati Bundela
New Update


हर कोई चाहता हैं कि उसके बच्‍चे सबसे अच्‍छे हो, हर जगह उनका नाम हो, लेकिन ऐसा तभी हो सकता है जब आप उनमें ऐसे गुण पैदा करेंगे।बच्चों की बेहतर परवरिश उनके बेहतर भविष्य को निच्छित करती है। बच्चों को परफेक्ट कैसे बनाये -





1.अन्‍य बच्‍चों से तुलना न करें -





Advertisment

हर बच्‍चे में अपने अलग और अनोखे गुण होते है। उसकी तुलना दूसरे बच्‍चों से करके उसके सेल्फ-कॉन्फिडेंस को कमजोर ना करें। हो सकता हैं कि आपके पडोसी का बच्चा पढाई-लिखाई में अव्वल हो और आपका बच्चा खेलकूद में। बच्चों को परफेक्ट कैसे बनाये





2.इच्‍छाओं को थोपे नहीं -





अपनी इच्‍छाओं को बच्‍चों पर थोपे नहीं बल्कि वह जो बनना चाहते हैं ,उनको बनने दें। जरूरी नहीं कि आपने अपनी जिंदगी में जो किया आपका बच्चा भी वहीं करें।





3.खुद फैसला लेने दें -





पैरेंट को लगता हैं कि मेरे बच्‍चे को सही-गलत का फर्क नहीं पता, इसलिए वह उन्‍हें अपनी मर्जी से कोई फैसला नही लेने देते हैं। यदि आप चाहते हैं कि भविष्य में आपका बच्चा अपने फैसले स्‍वयं लेने में सक्षम बने, तो अभी से कुछ छोटे-मोटे फैसले उसे लेने दें।





4.बच्‍चों से दोस्‍ती करें -





Advertisment

उनके लीडर बनकर उनपर हुक्‍म चलाने की बजाय उनके अच्‍छे दोस्‍त बन जाये। ऐसा करने से बच्‍चे आपसे आसानी से और बेझिझक अपनी सारी बात को कर सके।





5.बच्‍चों को समय दें-





आजकल शहरों में पैरेंट वर्किंग होने के नाते अपने बच्चों के साथ चार घंटे ही गुजार पाते हैं, जो बच्‍चों के विकास के लिए काफी नहीं हैं। इसलिए अपने बच्‍चों को ज्‍यादा से ज्‍यादा समय देने की कोशिश करें।


बच्चों को परफेक्ट कैसे बनाये पेरेंटिंग