New Update
1. बच्चों के साथ टाइम बिताएं
अगर हम यह जानना है कि बच्चे क्या सोच रहे हैं और उनके मन में क्या है तो इसका सबसे अच्छा तरीका यह है की आप उनके साथ टाइम बिताएं। इससे आपके और उनका रिश्ता और मजबूत होगा और आपके उनकी मेन्टल हेल्थ के बारे में भी पता चलेगा ।
2. उन्हें एक कोविड किट दें
बच्चे जब स्कूल जायेगे तो हमारे लिए सबसे बड़ा टास्क उन्हें कोविड से बचाना भी क्यूकि अभी तीसरी वेव का खतरा अभी भी बरकरार है तो उन्हे इसके लिए अभी से प्रेपर करे । उन्हें एक कोविड किट दे जिसमे सेनेटाइजर, मास्क, ग्लोव्स, बेसिक मेडिसिन हो।
3. उन्हें माहोल से अवगत कराएं
ये सबसे जरूरी है कि आप उन्हें आज की परिस्थितियों के बारे में बताएं। जब तक उन्हें परिस्तिथियों की गंभीरता नहीं पता होगी वो तब तक वो सतर्क नहीं होंगे । और घर पर हमेशा एक पॉजिटिव अट्मॉस्फेरे बना कर रखें।
4. कोरोना गाइडलाइन के बारे में बताएं
कोरोना के बारे में सरकार व मेडिकल संस्थान द्वारा समय समय पर जो गाइडलाइन जारी की जा रही है उसके बारे में बच्चो को बताते रहे । कोविड के जो नए नए वैरिएट आ रहे है उनसे बचने के लिए क्या क्या प्रिकॉशन लेने है उसके बारे में भी बताएं ।