Advertisment

बढ़ता वज़न और घटती सेक्स ड्राइव कैसे जुड़ी हैं एक दूसरे से ?

author-image
Swati Bundela
New Update
सेक्स हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा है पर अक्सर अच्छी सेक्स ड्राइव ना होने के कारण हमारी सेक्स लाइफ में काफी दिक्कतें आ सकती हैं। क्या आप जानते हैं कि बढ़ता वज़न भी हमारी सेक्स ड्राइव और सेक्स लाइफ को प्रभावित कर सकता है ? तो जानिए कैसे बढ़ता वज़न और सेक्स ड्राइव कैसे एक दूसरे से जुड़े हैं  -

Advertisment

1. हॉर्मोनाल बदलाव



बढ़ते वज़न के कारण शरीर में हार्मोनल बदलाव आता है जिसके कारण ग्लोबुलिन नाम का एक हार्मोन रिलीज़ होता है जो कि सेक्स ड्राइव को कम व धीमी कर देता है।
Advertisment


2. बॉडी कॉन्फिडेंस



औरतों में अक्सर बढ़ते वज़न की वजह से खुद को लेकर इनसिक्योरिटी बढ़ जाती है जिस कारण उनमें
Advertisment
कॉन्फिडेंस कम हो जाता है । शरीर को लेकर कॉन्फिडेंस कम होने से वह सेक्स के बजाय उनके बारे में उनका पार्टनर क्या सोच रहा है इस पर ज्यादा ध्यान होता है।

3. ऑर्गासम ना मिलना

Advertisment


ज्यादा वजन के कारण ऑर्गासम तक बात नहीं पहुंच पाती क्योंकि मोटापे के कारण हम जल्दी थक जाते हैं और ऑर्गासम न मिलने की वजह से सेक्स ड्राइव अच्छी नहीं रहती।

4. सेक्स पोजीशन पर प्रभाव

Advertisment


सेक्स के दौरान आपको सेक्स अपनी आरामदायक पोजिशन में ही करना चाहिए और बढ़ते वजन की वजह से कई पसंदीदा पोजिशन नहीं बन पाती जिस कारण से भी सेक्स करने का मन नहीं होता और सेक्स ड्राइव धीमी पड़ जाती है।

5. एरेक्टाइल डिस्फंक्शन

Advertisment


सेक्स के दौरान एरेक्टाइल डिस्फंक्शन काफी समस्या खड़ी कर सकता है । वजन बढ़ने से मर्दो के शरीर में ये दिक्कत काफी बार देखी गयी है इसलिए सेक्स ड्राइव धीमी हो जाती है।



बढ़ता वज़न और सेक्स ड्राइव एक दूसरे से किसी न किसी तरीके से जुड़े हुए हैं इसलिए अपनी सेक्स लाइफ अच्छी रखने के लिए आप अपने वज़न पर भी ध्यान दें। वज़न घटाने के लिए आप व्यायाम व अच्छी डाइट का सहारा ले सकते हैं।
सेहत
Advertisment