Advertisment

पांच बासी खाना खाने के नुकसान

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1. बेक्टेरिया


अगर आप रात का बचा हुआ खाना सुबह खाते हैं तो आप खाने के सारे पोषण की जगह उसमे बेक्टेरिया खाते हैं। खाना अगर बनने के 2 घन्टे बाद फ्रिज में नहीं रखा जाता तो उस मे बेक्टेरिया हो सकते हैं। ये बेक्टेरिया सेहत के लिए नुकसानदायक होते हैं ।
Advertisment

2.बासी खाना खाने से पेट में दर्द


जब आप बासा खान खतें हैं तो आपको गेस, एसिडिटी और पेट में दर्द जैसी समस्या होती हैं।बासी खाना खाने में
Advertisment
बेक्टेरिया के संक्रमण की वजह से हल्का बुखार और शरीर आस्वस्त हो जाता है।

3.पाचन में दिक्कत

Advertisment

जब खाने के बेक्टेरिया आपके पेट में पहुचते हैं तो ये अन्दर पाचन क्रिया को परेशान कर देते हैं। जिसके कारण आपका खाना अच्छे से पच नहीं पाता है। खाना ना पचने के कारण आपको उर्जा नहीं मिलपाती और आप सुस्त हो जातें हैं।

4. बासी खाना खाने से उल्टी होना

Advertisment

अगर खाना दो दिनसे ज्यादा पुराना होता है तो वो खाना बहुत ज्यादा नुकसानदायक है इस  आपको तुरन्त उल्टी- दस्त हो सकते हैं। ये बेक्टेरिया में मौजूद टोक्सिन और केमिकल की वजह से होता है।इसलिए हमेशा ताजा बनाया हुआ खाना ही खाए ।

5. फूड पोइसनिंग

Advertisment

जब आपका शरीर खाने मे मौजूद बेक्टेरिया के कारण खाने को हज़म नहीं कर पाता तो हम बीमार हो जाते है और हुमें फूड पोइसनिंग नामक बीमारी हो जाती है। क्योंकी खाने में मौजूद बेक्टेरिया पेट मे पहुच कर खाने को सड़ाने लग जाते हैं।
सेहत फ़ूड बासी खाना
Advertisment