BB 14 Winner: क्या है रुबीना दिलैक के शो जीतने की वजह? जानिए ये 5 कारण

author-image
Swati Bundela
New Update
(BB 14 Winner Rubina Dilaik in Hindi)

ये है वो 5 कारण ,जिसकी वजह से रुबीना दिलैक ने जीता बिग बॉस 14 का ख़िताब :


पॉपुलर फेस :(


बीबी 14 के घर में प्रवेश करने से पहले ही रुबीना दिलैक एक लोकप्रिय चेहरा थीं। बीबी 14 की विजेता, जिसने छोटी बहू और शक्ति जैसे सीरियल में अपने एक्टिंग से प्रसिद्धि हासिल की है। उनकी फैन-फॉलोइंग इतनी थी कि हर हफ्ते नॉमिनेट होने के बाद भी वो वोटिंग ट्रेंड में सबसे ऊपर रही। इसके अलावा, वह हर दूसरे हफ्ते बीबी 14 ट्रैंड मास्टर टैग जीतती थी।

पूरे शो में लगातार बनी रही :


Bigg Boss 14 में इस बार काफ़ी एंट्री और एग्जिट हुए , शो में एलिमिनेशन था और फिर एलिमिनेटिड कंटेस्टेंट्स की शो में वापसी हो जाती थी। इस एंट्री-एग्जिट गेम के बीच, रुबीना दिलैक एकमात्र ऐसी कंटेस्टेंट थी जो 143 दिनों तक घर में रही। राहुल कृष्ण वैद्य से लेकर निक्की तम्बोली तक सभी शो से बहार निकले लेकिन रुबीना ने अपने फैंस का मनोरंजन करके घर के अंदर ही समय बिताया।

पति का इमोशनल सपोर्ट :


रुबीना दिलैक ने अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ घर में एंट्री की थी ,और अभिनव पूरे शो की जर्नी में रुबीना के साथ ही थे। इस तरह, घर में एक genuine और सपोर्टिव रिलेशन होने से रूबीना को इमोशनल सपोर्ट मिला। अभिनव शुक्ला के समर्थन ने घर में उनके पूरे कार्यकाल के दौरान रुबीना के गुस्से को शांत कराने में और उन्हें इनकी गलतियों का एहसास दिलाने में अभिनव ने उनकी काफ़ी मदद की।

Opinionated और साफ़ राय :


रुबीना उन कंटेस्टेंट्स में से थीं, जो अपने पति की राय से सहमत नहीं होने के बावजूद अपनी बात रखने से कभी नहीं कतराती थीं। BB 14 की विजेता रुबीना दिलैक ने कई मुद्दों को उठाया है, जिसके लिए उन्हें बहुत निशाना बनाया गया था, लेकिन वह अपने ओपिनियन लेकर एकदम साफ़ थी और अपनी बात पर बिना डरे स्टैंड लेती थी।

अच्छी गेम स्ट्रेटेजी :


रुबीना हर टास्क पूरी मेहनत से परफॉर्म करती थी ,किसी भी मुद्दे पर अपनी राय सोच समझ के रखती थी ,और गलती होने पर माफ़ी भी मांगती थी। उन्होने शो के दौरान अच्छी स्ट्रेटेजी अपने जो उनके फैंस को बेहद पसंद आयी ,और उन्हें बिग बॉस 14 का विनर बनाया।

BB 14 Winner Rubina Dilaik in Hindi
एंटरटेनमेंट BB 14 Winner Rubina Dilaik in Hindi