New Update
जानिए कृति सैनॉन की 5 बेहतरीन फिल्मों के बारे में:
1. बरेली की बर्फी
अपने म्यूजिक और स्टोरीलाइन के लिए फेमस फिल्म बरेली की बर्फी में कृति ने बिट्टी मिश्रा की भूमिका अदा की थी जो खुद फिनांशियली इंडिपेंडेंट हैं और अपने माँ-बाप के साथ रहती है। पूरी फिल्म में उन्हें पैट्रिआर्की के खिलाफ आवाज़ उठाते हुए भी देखा जा सकता है। उनका किरदार इसलिए भी ख़ास है क्योंकि वो अपने पेरेंट्स के साथ बिलकुल फ्रैंक हैं और कोई भी गलत काम को बर्दाश्त ना कर पाने में भी पूरी तरह से सक्षम है। फिल्म में उनको अपनी लव-लाइफ को लेकर डिसिशन्स लेते हुए देखना भी दर्शकों को काफी रिफ्रेशिंग लग सकता है।
2. लुका छुप्पी
फिल्म लुका छुप्पी में एक कपल के लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की कहानी है। फिल्म में ये भी दर्शाया गया है कि कैसे एक लिव-इन कपल को सोसाइटी परेशान करती है। इस फिल्म में कृति ने रश्मि त्रिवेदी का किरदार निभाया है जो एक एड्यूकेटेड लड़की है और अपना भला-बुरा समझती है। उसकी सोच इतनी फॉरवर्ड है कि जब उसे एक लड़का सामने से प्रोपोज़ करता है तो वो रिलेशनशिप की प्रॉपर अडाप्टेबिलिटी के लिए लिव-इन रिलेशनशिप का प्रस्ताव रखती है। फिल्म में कृति की कॉमिक टाइमिंग भी काफी अच्छी है।
3. पानीपत
आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फिल्म पानीपत एक पीरियड ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म में कृति ने पारवती बाई का रोल निभाया था जो पेशवा बालाजी बजी राव के चचेरे भाई सदाशिव राव की पत्नी है। इस फिल्म में उनका अभिनय के लिए कृति ने मराठी भाषा की ट्रेनिंग भी ली थी और खुद से अपने तलवारबाज़ी के सीन्स को शूट करने के लिए तलवार चलाना भी सीखा था।
4. हीरोपंती
इस फिल्म के ज़रिये अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ कृति ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने डिम्पी की भूमिका निभाई थी जो अपने पिता से बहुत प्यार करती है और अपनी बहन के शादी से भाग जाने की बात से काफी दुखी भी है। एकक डेब्यू फिल्म के हिसाब से इस फिल्म में उनका अभिनय शानदार रहा है और फिल्म के गाने भी काफी अच्छे हैं। इसलिए अगर आप एक रोमांटिक-एक्शन मूवी देखना चाहें तो इस फिल्म को ज़रूर देख सकते हैं।
5. राब्ता
इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ कृति ने काम किया था। पुनर्जन्म के ऊपर आधारित इस कहानी में कहानी में कृति ने एक साथ वो अलग-अलग एरा की लड़कियों की भूमिका निभाई थी। फिल्म में रोमांस के साथ-साथ थ्रिलर भी काफी ज़्यादा है और दर्शकों के लास्ट तक बांधे रखता है। फिल्म के संगीत को आज भी काफी ज़्यादा पसंद किया जाता है।