/hindi/media/post_banners/BAV0TLJiEMdCP6A6eCQu.jpg)
Bell Bottom Release - मूवी बेल बॉटम का ट्रेलर 3 अगस्त को रिलीज़ कर दिया गया था और तभी से फैंस इस फिल्म के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। अब फाइनली इंतज़ार खत्म हो गया है और मूवी आज रिलीज़ हो चुकी है। सबसे कमाल की बात तो यह है कि आप इस फिल्म को आपके नज़दीकी थिएटर में जाकर देख सकते हैं। यह फिल्म मुंबई छोड़कर सभी जगह रिलीज़ कर दी गयी है।
अक्षय कुमार ने मूवी को लेकर कहा कि यह महाराष्ट्र में रिलीज़ नहीं की जा रही है और वहीं से मूवी की 30% कमाई होती है। उसके बाद भी थिएटर में अब सिर्फ आधे लोगों की ही एक बार में परमिशन है जिस से लगभग 70% इनकम चली जाती है। ऐसा अक्षय ने मीडिया से ग्रुप इंटरव्यू के दौरान कहा।
कोरोना के चलते कई समय से थिएटर बंद थे और सभी फिल्में OTT प्लेटफार्म पर ही रिलीज़ की जा रही थीं लेकिन यह बड़ी फिल्म अब थिएटर में रिलीज़ की गयी है। अभी भी बड़े कंफ्यूशन में हैं कि लोग इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर तक जाते हैं या नहीं।
इस फिल्म के कास्ट में एक्टर अक्षय कुमार मुख्य रोल में हैं। इसके अलावा जो सबसे अलग बात इस मूवी के बारे में है वो है लारा दत्ता का ट्रांसफॉर्मेशन। लारा दत्ता इस फिल्म में इंदिरा गाँधी का किरदार निभा रही हैं और इस रोल के लिए अक्षय कुमार ने ही लारा दत्ता का नाम सजेस्ट किया था। भागम भाग की एक्टर लारा दत्ता ने इस बेल बॉटम फिल्म में प्राइम मिनिस्टर इंदिरा गाँधी का रोल प्ले किया है। इस फिल्म में एक्टर अक्षय कुमार भी हैं और लारा दत्ता इस फिल्म में एक बहुत ही अहम भूमिका निभा रही हैं।
दत्ता ट्रेलर में पहचान में न आने के कारण दत्ता तभी से ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं। सभी फैंस लारा के मेक अप आर्टिस्ट और दत्ता की तारीफ कर रहे हैं मूवी में परफॉरमेंस के लिए। फिल्म में लारा हाईजैक हुए प्लान को लेकर बड़े फैसले कमांडिंग अफसर के लिए लेती हैं और अक्षय कुमार को जरुरी टास्क देती हैं।
Bell Bottom Release को लेकर अक्षय ने क्या कहा?
अक्षय कुमार ने मूवी को लेकर कहा कि यह महाराष्ट्र में रिलीज़ नहीं की जा रही है और वहीं से मूवी की 30% कमाई होती है। उसके बाद भी थिएटर में अब सिर्फ आधे लोगों की ही एक बार में परमिशन है जिस से लगभग 70% इनकम चली जाती है। ऐसा अक्षय ने मीडिया से ग्रुप इंटरव्यू के दौरान कहा।
कोरोना के चलते कई समय से थिएटर बंद थे और सभी फिल्में OTT प्लेटफार्म पर ही रिलीज़ की जा रही थीं लेकिन यह बड़ी फिल्म अब थिएटर में रिलीज़ की गयी है। अभी भी बड़े कंफ्यूशन में हैं कि लोग इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर तक जाते हैं या नहीं।
Bell Bottom फिल्म के कास्ट में कौन कौन हैं?
इस फिल्म के कास्ट में एक्टर अक्षय कुमार मुख्य रोल में हैं। इसके अलावा जो सबसे अलग बात इस मूवी के बारे में है वो है लारा दत्ता का ट्रांसफॉर्मेशन। लारा दत्ता इस फिल्म में इंदिरा गाँधी का किरदार निभा रही हैं और इस रोल के लिए अक्षय कुमार ने ही लारा दत्ता का नाम सजेस्ट किया था। भागम भाग की एक्टर लारा दत्ता ने इस बेल बॉटम फिल्म में प्राइम मिनिस्टर इंदिरा गाँधी का रोल प्ले किया है। इस फिल्म में एक्टर अक्षय कुमार भी हैं और लारा दत्ता इस फिल्म में एक बहुत ही अहम भूमिका निभा रही हैं।
दत्ता ट्रेलर में पहचान में न आने के कारण दत्ता तभी से ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं। सभी फैंस लारा के मेक अप आर्टिस्ट और दत्ता की तारीफ कर रहे हैं मूवी में परफॉरमेंस के लिए। फिल्म में लारा हाईजैक हुए प्लान को लेकर बड़े फैसले कमांडिंग अफसर के लिए लेती हैं और अक्षय कुमार को जरुरी टास्क देती हैं।