New Update
मात्रा में सेवन करने से नशा होता है। जबकि सीमित मात्रा में कई दूसरी औषधियों के साथ मिलाकर इसका उपयोग कई बीमारियों को दूर करने में किया जाता है। अगर कुछ सीमा में इसका उपयोग किया जाये तो इसके फायदे भी होते हैं। भारत में भांग होली और शिवरात्रि पर मुख्य रूप से पी जाती हैं। भगवान को भांग का भोग भी लगाया जाता है। तो आईये भांग पीने के कुछ फायदे जानते हैं।
भांग पीने के 5 फायदे -
भांग की तासीर ठंडी होती है इसलिए यह शरीर में से गर्मी को दूर करती है। यही कारण है की भांग शिवजी के ऊपर भी चढ़ाई जाती है। समुद्र मंथन के वक़्त शिवजी ने विष पिया था। उस विष की गर्मी को शांत करने के लिए उनपर प्रशाद के रूप में भांग चढ़ाते हैं।
दरअसल कई लोग भांग का सेवन इसलिए भी करते हैं क्यूंकि इसको पीने से शरीर में ख़ुशी देने वाले हॉर्मोन डोपामाइन का संचार होता है और आपको अंदर से ख़ुशी मिलती है।
भांग पीने से अक्सर लोगों को सर दर्द होता है लेकिन क्या आप जानते हैं भांग की पत्तियों में सिरदर्द ठीक करने वाली विशेषता भी होती है।
भांग की पत्तियों का अर्क निकालकर, इसकी कुछ बूंदे कान में डालने से सिरदर्द पूरी तरह से खत्म हो जाता है।
भांग शरीर की पाचन शक्ति को बढ़ाने में मदद करती है। अगर आप थोड़ी थोड़ी भांग पीते हैं तो इससे आपकी पाचन शक्ति मज़बूत होती है।
अगर आप कम मात्रा में भांग का सेवन करते हैं तो आपकी इन्द्रीयों की तीव्रता बढ़ती है। संवेदनाओं की तीव्रता में भी इजाफा होता है। ठीक सुनाई देना , ठीक दिखाई देना यह सब भांग के कुछ फायदे हैं।
भांग पीने के 5 फायदे -
1 ) शरीर को मन को शांत करती है -
भांग की तासीर ठंडी होती है इसलिए यह शरीर में से गर्मी को दूर करती है। यही कारण है की भांग शिवजी के ऊपर भी चढ़ाई जाती है। समुद्र मंथन के वक़्त शिवजी ने विष पिया था। उस विष की गर्मी को शांत करने के लिए उनपर प्रशाद के रूप में भांग चढ़ाते हैं।
2 ) मन को खुश करती है -
दरअसल कई लोग भांग का सेवन इसलिए भी करते हैं क्यूंकि इसको पीने से शरीर में ख़ुशी देने वाले हॉर्मोन डोपामाइन का संचार होता है और आपको अंदर से ख़ुशी मिलती है।
3 ) सिरदर्द में लाभ -
भांग पीने से अक्सर लोगों को सर दर्द होता है लेकिन क्या आप जानते हैं भांग की पत्तियों में सिरदर्द ठीक करने वाली विशेषता भी होती है।
भांग की पत्तियों का अर्क निकालकर, इसकी कुछ बूंदे कान में डालने से सिरदर्द पूरी तरह से खत्म हो जाता है।
4 ) पाचन शक्ति को बढ़ने में मदद -
भांग शरीर की पाचन शक्ति को बढ़ाने में मदद करती है। अगर आप थोड़ी थोड़ी भांग पीते हैं तो इससे आपकी पाचन शक्ति मज़बूत होती है।
5 ) इन्द्रीयों में तीव्रता बढ़ती है -
अगर आप कम मात्रा में भांग का सेवन करते हैं तो आपकी इन्द्रीयों की तीव्रता बढ़ती है। संवेदनाओं की तीव्रता में भी इजाफा होता है। ठीक सुनाई देना , ठीक दिखाई देना यह सब भांग के कुछ फायदे हैं।