Advertisment

ककड़ी खाने के 5 फायदे

author-image
Swati Bundela
New Update
गर्मी के मौसम में शरीर को ठंडक पहुंचाने के साथ साथ कई और लाभ भी देती है। इसमें कैल्शियम , मैग्नीशियम, सोडियम और फॉस्फोरस प्रचूर मात्रा में पाया जाता है। ककड़ी खाने से बार बार प्यास नहीं लगती और बॉडी में एनर्जी बनी रहती है।
Advertisment


ककड़ी के 5 फायदे -
Advertisment

1 ) डिहाइड्रेशन में मदद -


यह
Advertisment
ककड़ी हमें गमर्मियों में अक्सर होने वाले डिहाइड्रेशन को हटाने में काफ़ी मदद करती है। इसमें भरपूर मात्रा में पानी होता है जो शरीर में डाइजेशन को सही रखता है और डिहाइड्रेशन होने से भी बचाता है। शरीर में गर्मी की तासीर को भी दूर करती है।

2 ) मोटापा घटाने में असरदार -

Advertisment

ककड़ी खाने से हमारा पेट भर जाता है। लेकिन इसमें बिलकुल भी कार्बोहाइड्रेट्स या फैट्स नहीं होता है। और आपका पेट भर जाता है। ककड़ी में भपूर मात्रा में फाइबर और पानी होता है। और आप कुछ गलत खाने से बचते हैं , जो हमारे शरीर के मोटापे को कम करता है।

3 ) शुगर पेशेंट्स के लिए फायेदमंद -

Advertisment

ककड़ी शुगर पेशेंट्स के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। यह इन्सुलिन के लेवल को कण्ट्रोल करती है और बाद कोलेस्ट्रॉल से बचाती है।

4 ) डाइजेशन को रखे ठीक -

Advertisment

गर्मी में कई तरह की पेट की समस्या होती हैं। जैसे की एसिडिटी , गैस्ट्रिक प्रॉब्लम , सीने में जलन और कब्ज़ ऐसे में ककड़ी पेट में गर्मी की तासीर को दूर करती और पेट की समस्याएं तुरंत ठीक हो जाती हैं।

5 ) बालों और स्किन की प्रोब्लेम्स में भी असरदार -

Advertisment

ककड़ी में सिलिकॉन भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है जो बालों को टूटने से रोकता है। रोज़ ककड़ी खाने से पिम्पल्स और झुर्रियां भी नहीं होती स्किन पर।
सेहत फूड
Advertisment