जानिये हर्बल कलर्स के फ़ायदे

author-image
Swati Bundela
New Update
रिपोर्ट्स के अनुसार, हर्बल कलर्स के फायदे केमिकल कलर्स से कई ज़्यादा हैं. आजकल के कलर्स हमारी स्किन के लिए काफी नुकसानदायक होते हैं। यह कलर्स आसानी से स्किन से नहीं उतरते और हमारी स्किन के लिए काफी ख़राब है। रिपोर्ट्स के अनुसार,  अपनी स्किन को होली से खराब होने से बचाने के लिए हमें होली पर ख़ासतोर पर हर्बल कलर का इस्तेमाल करना चाहिए। आइये आज हम जानते हैं हर्बल कलर्स के फायदे। हर्बल कलर्स को हम घर पर भी बना सकते हैं, यह बहुत ही नेचुरल और हाइजीनिक होते हैं।
Advertisment

हर्बल कलर्स केमिकल फ्री होते हैं


हर्बल कलर्स बहुत ही प्योर और नेचुरल तरीके से बनाये जाते हैं। नेचुरल इंग्रेडिएंट्स जैसे की धनिया , चुकंदर, हल्दी जैसे इंग्रीडिएंट्स से बनते हैं। इनमें नार्मल कलर्स की तरह कोई भी टॉक्सिक केमिकल कम्पोजीशन नहीं होती है। यह पूरी तरह से सैफ और टोक्सिन फ्री होते हैं।
Advertisment

स्किन के लिए बैनिफिशिअल हैं


हर्बल कलर्स बहुत ही नेचुरल कम्पोजीशन से बनाये जाते हैं इसलिए स्किन फ्रेंडली होते हैं और स्किन पर बहुत से पॉज़िटिव इफेक्ट्स छोड़ते हैं । यह हमारी स्किन को और ब्यूटीफुल और क्लीन बनाते हैं और इनके बहुत से अडवेंटजेस होते हैं।
Advertisment

आयुर्वेदिक प्रॉपर्टीज़ होती हैं


हर्बल कलर्स की बहुत सारी आयुर्वेदिक प्रॉपर्टीज़ भी होती हैं। यह हमे बहुत ही सारे हेल्थ बेनिफिट्स भी देते हैं जैसे
Advertisment
चकुंदर से बने लाल रंग से हमारी बॉडी में ब्लड फ्लो प्रॉपर होता है और हमे फेस पर ग्लो आता है।

केमिकल कलर्स से चीप होते हैं

Advertisment

हर्बल कलर्स आजकल के मेहेंगे केमिकल और टोक्सिन बेस्ड कलर्स से सटे पाए जाते हैं।  मार्किट में जाएँ और आयुर्वेदिक डिस्पेंसरीज द्वारा आजकल के दिनों में बेचे गए हर्बल आयुर्वेदिक कलर्स खरीदें।
सेहत हर्बल कलर्स