Advertisment

Best Female Friendship in Bollywood Movies:  बॉलीवुड फिलमें जिसमें महिला दोस्ती को बहुत अच्छे से दर्शाया गया है। 

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

Best Female Friendship in Bollywood Movies:  एक अच्छे दोस्त का जिंदगी में होना बहुत किस्मत वाली बात है। फिर चाहे वो अकेला आपका दोस्त क्यों ना हो। वो खुशी जो एक सच्चे दोस्त को अपने साथ देख कर मिलती है वो और कही नहीं। एक दोस्त में आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन और खुशी लाने की क्षमता होती है। हमने अक्सर फिल्मों मेे दिखाई दोस्ती की सराहना की है फिर चाहे वो जय और वीरू की हो या सोनू और टीटू की। पहले की फिल्मों में महिलाओं की दोस्ती ज्यादातर नहीं दिखाई जाती थी लेकिन आज कल महिलाओं कि दोस्ती पर कही फिल्में बनी हैं । इसलिए आज आपको बताई जा रही हैं कुछ फिल्में जिसे आपको अपनी दोस्त के साथ जरूर देखनी चाहिए। 

बॉलीवुड फिलमें m महिला दोस्ती को दर्शाते हुए: Best Female Friendship in Bollywood Movies



Advertisment

1. QUEEN / क्वीन

क्वीन फिल्म में रानी (Kangana Ranaut) को उसके होने वाले पति विजय (Rajkumar Rao) जिससे वो प्यार करती थी, ने शादी से पहले छोड़ दिया लेकिन फिर भी रानी हनीमून पर अकेले जाने का निर्णय लेती है। पेरिस में रानी, विजयलक्ष्मी (Lisa Haydon) को मिलती है और उनकी काफी अच्छी दोस्ती हो जाती है। ये दोनों एक दूसरे से बिल्कुल अलग थी और जिसके कारण उनका बॉन्ड गहरा हो गया। फिल्म में जब विजयलक्ष्मी ने रानी से कहा, " विजय नहीं तो क्या हुआ, विजयलक्ष्मी तो है" यें दिखता है कि आपके जीवन में पुरुष आते-जाते रहेंगे लेकिन आपकी सबसे अच्छी गर्लफ्रेंड हमेशा आपके साथ रहेगी। 

2. PINK / पिंक

Advertisment

पिंक फिल्म, नई दिल्ली में एक अपार्टमेंट में रहने वाली तीन लड़कियों - मीनल अरोड़ा, फलक और एंड्रिया (Taapsee Pannu, Kirti Kulhari, Andrea Tariang) को उनके खिलाफ झूठे मामले से मुक्त करने कि कोशिश करते हुए दिखाया गया है। ये फिल्म महिलाओं कि सहमति जेसे बहुत ही महत्वपूर्ण और सेंसिटिव मुद्दे पर है। फिल्म में तीनों लड़कियों ने एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा चाहे जो भी परिस्थिति थी। 

3. PARCHED / पार्च्ड

पार्च्ड फिल्म में लज्जो, रानी, जानकी और बिजली (Radhika Apte, Tannishtha Chatterjee, Sayani Gupta and Surveen Chawla) का एक बहुत ही गहरा और कभी ना तोड़ा जा सके वाला बंधन था। इस फिल्म में दर्शाया गया है कैसे महिलाएं एक-दूसरे की सबसे अच्छी सहयोगी हैं और  केसे उनके डाइवर्स बैकग्राउंड और जीवन संघर्षों के बावजूद, वे एक साथ मजबूत हो सकती हैं और सौशल नॉर्म्स के खिलाफ लड़ सकते हैं।

Advertisment

4. VEERE DI WEDDING / वीरे दी वेडिंग 

वीरे शब्द का मतलब होता है दोस्त। इस फिल्म में कालिंदी, साक्षी, अवनी और मीरा (Kareena Kapoor, Swara Bhaskar, Sonam Kapoor and Shikha Talsania) की दोस्ती दिखाई गई है। इस फिल्म में चारों लड़कियों के किरदारों से आप रिलेट कर सकते हैं। फिल्म में चारों कालिंदी बेचेलरेट ट्रिप पर जाती हैं अपनी सारी परेशानियों को पीछे छोड़ कर।



Advertisment






एंटरटेनमेंट
Advertisment