Advertisment

Best Friend को डेट करने के 5 फ़ायदे

author-image
Swati Bundela
New Update
कई बार आपके बेस्ट फ़्रेंड में वो सारी क्वालिटीज़ होती हैं जो आप अपने पार्टनर में देखना चाहते हैं। आप मन ही मन सोचते हैं कि काश यही मेरा पार्टनर होता/होती लेकिन कभी उस दोस्त से डेट के लिए नहीं पूछते। यदि आपके जीवन में भी कोई ऐसा दोस्त है जो आपके पार्टनर बनने के काबिल है तो उन्हें डेट के लिए पूछने का अवसर मत गवाइए। हो सकता है यही वो इंसान हों जिसके साथ आप पूरी ज़िंदगी बिताना चाहें।

Advertisment

पढ़िये बेस्ट फ़्रेंड को डेट करने के क्या फ़ायदे होते हैं -



1. आप उन्हें अच्छे से जानते हैं

Advertisment


अच्छे दोस्त बनने में वक़्त लगता है, कोई एक दिन में आपका ख़ास दोस्त नहीं बनता। बेस्ट फ्रेंड होने का मतलब है आप दोनों एक दूसरे के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं, जैसे एक दूसरे की खूबियाँ, कमज़ोरियाँ, गोल्स, वैल्यूस इत्यादि। आप जान चुके हैं कि आप दोनों ही पर्फेक्ट नहीं हैं और ये जानते हुए एक दूसरे को एक्सेप्ट किया है। इससे रिलेशनशिप में आने के बाद आपको उन्हें जानने के लिए स्ट्रगल नहीं करना पड़ेगा और आपके रिलेशनशिप के सक्सेसफ़ुल होने के चांसेस बढ़ जाएँगे।

2. आपको उन्हें इंप्रेस नहीं करना पड़ेगा

Advertisment


हम अक्सर अपने डेट को इम्प्रेस करने में लगे रहते है और इसके लिए बहुत मेहनत करते हैं। कई बार उन्हें इंप्रेस करने के लिए हम अपनी एक फेक पर्सनालिटी प्रेसेंट करने लगते हैं यानि कि हम वो बनने की कोशिश करते हैं जो हम हैं ही नहीं, इससे या तो हम ख़ुद को खो बैठते हैं या लम्बे समय तक रिलेशनशिप नहीं चला पाते। पर जब आपका सबसे अच्छा/अच्छी दोस्त ही आपके पार्टनर होते हैं, तो आपको उन्हें इंप्रेस करने की चिंता नहीं होती। आप पहले ही एक दूसरे को समझते हैं।

3. आप उनके साथ कम्फ़रटेबल हैं

Advertisment


किसी अंजान व्यक्ति के साथ कम्फ़रटेबल होने में वक़्त लगता है जबकि बेस्ट फ़्रेंड के साथ आप पहले से ही खुले हुए होते हैं। आपको कभी भी इस बात की फ़िक्र नहीं होगी कि वो आपके बारे में क्या सोचेगी/सोचेगा।

4. आपको एक दूसरे के पास्ट के बारे में पता है

Advertisment


ज़ाहिर सी बात है आप पहले से ही अपने बेस्ट फ़्रेंड के पास्ट के बारे में बहुत हद तक जानते हैं, और वो भी आपके बारे में जानते हैं इसलिए आपको अपना पास्ट शेयर करने की और उनके रिऐक्शन की फ़िक्र नहीं होगी। हो सकता है आप पिछले ब्रेकअप में अपने इसी दोस्त के कंधे पर सर रख कर रोए हों इसलिए आपके वो आपको जज नहीं करेंगे क्योंकि वो आपका पक्ष जानते हैं।

5. आप एक दूसरे पर ट्रस्ट करते हैं



अपने सबसे अच्छे दोस्त को डेट करने का एक और फायदा यह है कि आप पहले से ही उन पर पूरा भरोसा करते हैं। चूंकि विश्वास एक सक्सेसफ़ुल और लंबे समय तक चलने वाले रिलेशनशिप का बेस है, आपको एक बेहतरीन रिलेशनशिप बनाने में बहुत आसानी होगी। एक रोमांटिक रिलेशनशिप की शुरुआत में ही एक दूसरे के प्रति मज़बूत विश्वास होना एक प्लस पॉइंट है।
रिलेशनशिप Best friend को डेट करने के फ़ायदे
Advertisment