Best Gifts For New Moms: पहली बार माँ बनने के अहसास को बनाएं और भी खूबसूरत

author-image
New Update
swollen feet in pregnancy

माँ बनना और उससे से भी ज्यादा पहली बार माँ बनने का अहसास बहुत खास होता है। किसी भी महिला के लिए उसके शरीर में ये पहला बदलाव काफी अलग होता है। ये जरुरी नहीं की यह सफर जितना खूबसूरत सुनने में लगे उतना ही जीने में भी हो। प्रेगनेंसी की खुशियां अपने साथ कई तरह की परेशानियाँ साथ लेकर आती है, जिनको होने वाली माँ ख़ुशी-ख़ुशी सहन करती हैं। हमे चाहिए कि हम उनके इस खूबसूरत अहसास को और भी खूबसूरत बनाएं। ऐसा करने के लिए आज हम आपको बताएँगे कि पहली बार माँ बनने जा रही महिलाओं को क्या गिफ्ट्स देने चाहिए। जरुरी नहीं कि यह केवल उनके पार्टनर का कर्त्तव्य है। यदि आप पहले माँ बन चुकी है  तो आप अपनी दोस्त को कुछ ऐसा गिफ्ट कर सकती हैं जो उसके काम आये- 

पहली बार माँ बनने के अहसास को बनाएं और भी खूबसूरत 

Advertisment

एक पार्टनर होने के नाते पति को अपनी प्रेग्नेंट वाइफ को समय समय पर गिफ्ट देते रहना चाहिए, इससे आप दोनों के बीच प्यार बरकरार रहेगा। इसके अलावा हमारे घर के बड़े, दादी-नानी और सास और भी कई बड़ी महिलाओं को अपनी प्रेग्नेंट बहु को कुछ ऐसे गिफ्ट देने चाहिए जो उसकी पहली प्रेगनेंसी को आसान तो बनाएं ही खास भी बनाएं।   

Best Gifts For New Moms

1. Heated Blanket 

आजकल मार्किट में हीटिड ब्लैंकेट काफी सारे आ चुके हैं। आराम और विश्राम को बढ़ावा देने वाले उत्पाद नई माताओं के लिए आवश्यक हैं। इस तरह के हीटिड ब्लैंकेट न्यू मॉम्स को आराम देते हैं और उनको प्रेगनेंसी के आखिरी महीनों में सोते समय होने वाली उलझनों से बचाते हैं। 

2. Bath Robe

हर नई माँ को एक अच्छे बाथ रोब की जरुरत होती हैं। बाथ रोब न सिर्फ आपको रिलैक्स महसूस करवाता है बल्कि डिलीवरी के बाद आपके शरीर की अवस्था को भी ठीक से संभालने में सहायक होता है। 100% ऑर्गेनिक कॉटन से बनी बाथ रोब आप किसी भी समय आराम से पहन सकती हैं। चाहे आपको डिनर करना हो या फिर बच्चे को दूध पिलाना हो। 

3. Postpartum Grace Guide

Advertisment

चाहे यह उसका पहला बच्चा हो या उसका पांचवां, माँ के पास मदरहुड पर अपनी भावनाओं को नेविगेट करने के लिए एक सुरक्षित स्थान होना चाहिए। यह पोस्टपार्टम ग्रेस गाइड शरीर में बदलाव, मानसिक स्वास्थ्य, संचार और अन्य महत्वपूर्ण विषयों के बारे में संकेतों और सूचनाओं से भरा है। अगर आप इसका इस्तेमाल करेंगी तो आप पानी प्रेगनेंसी जर्नी को और भी खूबसूरत बना सकती हैं। 

4. Anti Stretchmarks And Skincare Products

प्रेगनेंसी और डिलीवरी में आपकी बॉडी को बहुत कुछ झेलना होता है। इसीलिए किसी भी न्यू माँ को सबसे बेस्ट गिफ्ट उसके लिए उसका स्किनकेयर हो सकता है। यह न सिर्फ आपको आराम और मन को तसल्ली देगा बल्कि इसके साथ ही आपके शरीर पर आये हुए स्ट्रेच मार्क्स को भी कम करने में मदद करेगा। 

Pregnancy Best Gifts For New Moms