World Music Day 2021: कोरोनाकाल में रिलैक्स होने के लिए सुनिए ये Best 5 Songs

author-image
Swati Bundela
New Update

World Music Day 2021 : इस कोरोनाकाल में रिलैक्स करने के लिए सुनिए ये बैस्ट 5 सॉन्ग्स


कुन फ़ाया कुन (रॉकस्टार)


रॉकस्टार फिल्म के सभी खाने एकदम अच्छे है, लेकिन एक गाना खासतौर पर सबसे अलग है। कुन फ़ाया कुन हर व्यक्ति के मन को एक अलग तरह की शांति देता है। जब भी आप उदास हो ,किसी बात से परेशान हो तो ये गाना सुन ले , थोड़ी देर के लिए आपकी सारी चिंता दूर हो जाएगी।

इलाही (ये जवानी है दीवानी)


वीडियो में रणबीर कपूर पेरिस की गलियों में टहलते हुए और खूबसूरत साउंडट्रैक के साथ हमें mesmerized करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस गाने के म्यूजिक और शब्दों में कुछ ऐसा है जो किसी को भी मुस्कुराने पर मजबूर कर सकता है। यह गाना सुनने से हम सारी टेंशन भूल जाते है ,और माइंड रिलैक्स हो जाता है।

पटाखा गुड्डी (हाईवे)


गाने में दर्शको को आलिया भट्ट का ये अंदाज़ बेहद पसंद आया था, जिसमें आलिया भट्ट दुनिया में बिना किसी परवाह के घूम रही हैं।पटाखा गुड्डी गाने की बीट और शब्द हमारे अंदर एक उत्साह भर देते है।

छाप तिलक (आबिदा परवीन और राहत फतेह अली खान द्वारा गाया गया)


आबिदा परवीन एक पाकिस्तानी सूफी मुस्लिम सिंगर, गीतकार, और संगीतकार हैं जिन्हें "सूफी गीतों की रानी" के रूप में जाना जाता है। राहत फतेह अली खान एक पाकिस्तानी सिंगर हैं, जो कव्वाली में माहिर हैं। जब ये दोनों बेहतरीन सिंगर एक गाने में मिल जाते है तो कुछ ऐसा ही कमाल होता है जैसा 'छाप तिलक ' गाने का है।

सूरज की बाहों में (जिंदगी ना मिलेगी दोबारा)


यह पूरी फिल्म जीवन, दोस्तों, प्यार और स्वतंत्रता को लेकर एक मास्टरक्लास है। लेकिन फिल्म का ये गाना हर किसी के दिल के छू जाता है और ज़िन्दगी में कुछ करने का जोश - जूनून देता है।
एंटरटेनमेंट