भांग पीने से भुगतने पड़ सकते हैं ये 5 नुकसान

author-image
Swati Bundela
New Update
भांग पीने के नुकसान - भांग एक आयुर्वेदिक
Advertisment
औषधि है, जिसका अधिक मात्रा में सेवन करने से नशा होता है। भांग एक प्रकार का नशा ही होती है। नशा किसी भी प्रकार का हो बुरा ही होता है। जबकि सीमित मात्रा में कई दूसरी औषधियों के साथ मिलाकर इसका उपयोग कई बीमारियों को दूर करने में किया जाता है। लेकिन इसके कई नुकसान भी हैं। भारत में भांग होली और शिवरात्रि पर मुख्य रूप से पी जाती हैं। भगवान को भांग का भोग लगाया जाता है। इसका मतलब यह नहीं की यह नुकसान नहीं करती। आईये जानते हैं भांग के नुकसान।

भांग पीने के हैं ये 5 नुकसान (bhang pine ke nuksasn ) -

Advertisment

1 ) दिमाग पर बुरा असर -


इसका ज्यादा सेवन करने से
Advertisment
दिमाग के विकास पर नकारात्मक असर पड़ता है। इसके सेवन के बाद दिमाग हाइपर ऐक्टिव हो जाता है। इसका मतलब यह है की दिमाग के सोचने समझने की शक्ति कम हो जाती है। हेलोसिनेशन और साइकोसिस की दिक्कत भी हो जाती है।

2 ) लत लग जाना -

Advertisment

भांग की लत भी बुरी लगती है अगर आपक इसका नियमित रूप से सेवन करेंगे तो आपको इसकी बुरी लत लग जाएगी। किसी भी नशे की लत आपकी सेहत के लिए अच्छी नहीं होती।

3 ) दिमागी क्षमता कम हो सकती है-

Advertisment

भांग ज्यादा मात्रा में लेने से आपके दिमाग की काम करने क्षमता कम हो जाती है। इसका असर लंबे समय तक दिमाग पर नकारात्मक असर डालता है।

4 ) उतरने के बाद भी नुकसान करती है -

Advertisment

भले ही आप भांग का नशा उतर लें लेकिन उतरने के बाद भी यह आपके शरीर पर नकारात्मक प्रभाव ही डालेगी। इसके सेवन के कुछ समय बाद आप डिप्रेशन में जा सकते हैं या चिड़चिड़े स्वभाव के शि‍कार हो सकते हैं।

5 ) शि‍शु के लिए बेहद हानिकारक-

Advertisment

छोटे बच्चों को तोह भांग बिलकुल भी नहीं पीनी चाहिए और जो महिलाएं गर्भवती हैं उन्हें भी इसका सेवन नहीं करना चाहिए ऐसा करने से बच्चे के दिमाग के विकास पर बुरा असर पढ़ता है।
सेहत भांग पीने के नुकसान