Advertisment

Bhavana Gawali Money Laundering Case: शिवसेना एमपी भावना गवली के करीबी को ईडी ने किया गिरफ्तार

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

Bhavana Gawali Money Laundering Case: शिवसेना एमपी भावना गवली के करीबी इंसान सईद खान को ईडी ने अरेस्ट किया है। भावना गवली के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की जांच की जा रही है जिस मामले में सईद खान को गिरफ्तार किया गया है। 

भावना गवली के खिलाफ 72 करोड के धोका धडी का मामला (Bhavana Gawali Money Laundering Case)

महाराष्ट्र में शिवसेना की एमपी भावना गवली पर मामला दर्ज हुआ है जिसके तहत मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय ने भावना गवली के खास इंसान सईद खान को गिरफ्तार किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक भावना गवली से जुड़े 72 करोड़ या फिर उससे ज्यादा के फ्रॉड के मामले दर्ज हुए हैं।

Advertisment

भावना गवली महाराष्ट्र के जिले यवतमाल वाशिम की सांसद है। भावना और उनकी बनाई गई ट्रस्ट पर कई घोटाले के आरोप लगाए गए हैं। भावना गवली शिवसेना की एक प्रमुख नेताओं में से एक है। भावना पिछले 5 साल से लोकसभा चुनाव लड़ते आई और पिछले 5 लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर चुकी है। भावना पहली बार 1999 के लोकसभा सांसद में चुनी गई थी उसके बाद वह 2019 तक जीतते आई है। अगस्त के अंत में प्रवर्तन निदेशालय ने भावना गवली पाटिल के दफ्तर और घर में छापा मारा था, ईडी ने छापेमारी में 72 करोड रुपए की धोखाधड़ी की बात सामने लाई थी।

महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब से आज होगी पूछताछ

सईद खान भावना गवली के करीबी कहलाए जाते है। जांच करने पर ईडी ने सईद खान को किया गिरफ्तार जिसके बाद अब अगले निशाने पर भावना गवली नजर आ रही है।इसके अलावा शिवसेना के नेता अनिल परब से ईडी पूछताछ करने वाली है। अनिल परब को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पेश होने के लिए ईडी ने नोटिस भेजा है जिसके बाद अनिल परब ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह ईडी कार्यालय में पहुंचने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वह इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए ईडी के साथ सहयोग करेंगे और कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है जिसके वजह से वह किसी भी तरह की पूछताछ से नहीं डरते।



न्यूज़
Advertisment