बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक की कहानी बचपन से लेकर बिग बॉस 14 जीत ने तक बहुत ही मोड़ भरी रही है।
रुबीना दिलैक हमेशा से ही एक प्रतिष्ठिक और जाने माने आइकॉन मानी गयीं है। करियर की शुरुवात में रुबीना पहली बार टेलीविज़न स्क्रीन पर छोटी बहु सीरियल में आई और तब से ही वो पूरे विश्व में हज़ारो लोगों के दिलों मे जगह बनाती चली गयीं।
बिग बॉस 14 विनर ने हज़ारो दिल जीतें पर उसके ज़िन्दगी की कहानी क्या है ? रुबीना दिलैक रहती कहाँ हैं और अगर वो एक्टर नहीं बनना चाहती तो क्या बनना चाहती है।
1. रुबीना दिलैक कहा की रहने वाली हैं ?
रुबीना का जन्म अगस्त 31 ,1987 में हिमाचल प्रदेश में हुआ था। रुबीना स्कूल और कॉलेज के दौरान डिबेटिंग में नेशनल लेवल खिलाडी रहीं है। वो बचपनसे ही एक एस्ट्रोनॉट बनना चाहती थी पर तभी अचानक से उनकी एक्टिंग में एंट्री हुई।
2. स्क्रीन का सफर
पहाड़ों के शहर शिमला में रहने वाली रुबीना स्कूल के वक़्त सारी एक्टिविटीज और करिकुलम में बहुत एक्टिव रहीं है। इन्होने 2006 में मिस शिमला टाइटल भी जीता था। स्कूल के बाद इन्होने ट्रेनिंग कर के इंटीरियर डिजाइनिंग सीखी पर वो एक्टिंग करना चाहती थी। मिस शिमला से वो कई एक्टिंग से रिलेटेड चीज़ों में गयीं और आखिर कार वो छोटी बहु नामक सीरियल में मुख्य किरदार के रूप में लग गयीं। 2015 में रुबीना को दादा साहब फाल्के अवार्ड भी मिला।
3. अन्य शीर्षक/ टाइटल
रुबीना ब्रिटिश न्यूज़पेपर ईस्टर्न आई द्वारा टॉप 50 ऐसिअन वीमेन मे से #26 नंबर पर रैंक करी गयी थी। इनका पहला हिट सीरियल छोटी बहु रहा है। इन्होने देवों के देव महादेव सीरियल में सीता का किरदार भी निभाया है।
4. स्टीरियोटाइप तोडना
रुबीना का किरदारों का चयन काफी हटकर रहा है जिनकी सराहना इन के फैन्स हमेशा करते आएं हैं। रुबीना ने शक्ति सीरियल में ट्रांसजेंडर की भूमिका भी निभाई हैं। इसके लिए इन्हें भर भर के तारीफे मिली हैं और रुबीना ने उस पर ये टिप्पड़ी दी-
"मेरे शो शक्ति का फीडबैक अभी तक बहुत पॉजिटिव रहा है। मेने कभी नहीं सोचा था की इस तरीके ही कहानी लोग इतने अच्छे से एक्सेप्ट करेंगे और उस की तारीफ करेंगे। जब मुझे ये किरदार का ऑफर किया गया था तब मुझे थोड़ा डर था क्योंकि ये किरदार कई कंटेम्पोररिएस ने अस्वीकार किया था। इसको लेकर कोई भी श्योर नहीं था पर मुझे ये भी पता था की सौम्या के जैसा किरदार मुझे कभी नहीं मिलेगा क्योंकि ये काफी हटकर था। ऐसी कोई संकल्पना पहली बार टेलेविज़न पर लाने का प्रयास किया गया और मुझे ख़ुशी हैं की मेने ये रिस्क लिया और उसका मुझे अच्छा फल भी मिला। "
5. पेरिस जाना चाहा
रुबीना को हमेशा विदेश मे सेटल होना कहते सुना गया है। कई इंटरव्यू में उन्होंने फ्रांस मे सेटल होने की इक्षा जताई है। उनको फ्रांस पसंद हैं और काफी सुन्दर भी लगता है ।
6. रिलेशनशिप्स
रुबीना का कनेक्शन ज्यादा मेंस से नहीं रहा। एक बार इनका नाम अविनाश सचदेव के साथ जोड़ा गया था। अभिनव शुक्ला इन के हस्बैंड हैं और ये गणेश चतुर्थी पर पहली बार मिले थे। बिग बॉस 14 मे भी ये दोनो कपल बनकर आये थे।
7. बिग बॉस 14 का सफर
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला पहले ऐसे जोड़े है जो कपल बनकर बिग बॉस में आए। अभिनव अपने मुद्दों को लेकर शांत रहना पसंद करते है वही रुबीना हर चीज़ और बात अच्छे से ख़तम करतीं हैं। रुबीना हमेशा से ही विवादित मुद्दों को उठाती आयीं हैं और उन पर पुरे साहस से बात करती पाई गईं हैं इसी की वजह से वो भीड़ से अलग उभर कर दिखीं हैं।
8. सोनाली फोगाट के साथ विवाद
जब बिग बॉस कंटेस्टेंट अर्शी खान को बताया गया की किसी ने उनका टैग तोडा हैं तब सोनाली फोगाट की रुबीना से जबरदस्त बहस हुई। इस दौरान सोनाली अपना आपा खो बैठी जब रुबीना ने विवाद को सोनाली फोगाट की बेटी को बीच में लेकर कहा की ऐसी गलत भाषा का प्रयोग न करें।
9. दिलैक एंड फैंस
बिग बॉस की जर्नी मे रुबीना के फैंस का प्यार बिग बॉस में कई बार देखा गया । वो सबसे ज़्यादा बार नॉमिनेट की गयीं और हर बार उनको उन के फैंस ने बचाया। रुबीना सिर्फ इंडिया में ही नहीं पर इंडिया के बहार भी उनके परफॉरमेंस के लिए जानी गईं।
10. दिलैक की जीत
रुबीना ने लोगों का दिल उनके परफॉरमेंस और उनके पति के साथ उनकी सांठगांठ को लेकर जीता। नारी अस्तित्व के एहसास की सीरियल एक्टर रुबीना शुरुवात से गेम में मजबूती से निखार कर आईं हैं। हिना खान बिग बॉस की सीनियर ने भी कहा था की वो रुबीना को बिग बॉस के विजेता के रूप में देखती हैं और वही हुआ।