Advertisment

आनम चश्मावाला: 26 साल की उम्र में अपना घर खरीदने वाली ब्लॉगर

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

आइये मिलते हैं आनम चश्मावाला से जिन्होंने 26 साल की उम्र में ही अपना ड्रीम घर खरीद लिया था।

"मैं उन लोगों में से एक हूँ जो फैसला लेते हैं कि वो अपना पहला लक्ज़री बैग अपना घर खरीदने के बाद ही लेंगे।और मैंने ऐसे ही किया।"- आनम चश्मावाला

Advertisment

आनम एक 28 साल की ब्लॉगर और इंटरप्रेन्योर हैं। वो कहती हैं कि उन्होंने बहुत मेहनत और अनुशासन का पालन किया तभी वो अपना एक घर खरीद पायी। "मैंने 15 साल की उम्र में अपनी पहली इंटर्नशिप करनी शुरू की थी। मैं 13 साल से काम कर रही हूँ। मैं 28 की हो गयी हूँ और बहुत बड़ी सेवर हूँ। मैं उन लोगों में से एक हूँ जो फैसला लेते हैं कि वो अपना पहला लक्ज़री  अपना घर खरीदने के बाद ही लेंगे।और मैंने ऐसे ही किया।"

एक्सेल शीट्स मेरी लाइफ आर्डर में रखने के लिए मदद करती हैं। - आनम

Advertisment

आनम खुद को मल्टी टास्कर कहती हैं। वो कहती हैं कि एक साथ उनके दिमाग मे 20 टैब्स खुले रहते हैं। एक इंटरप्रेन्योर जिसके कई इनकम सोर्सेज हैं वो कैसे सबका रिकॉर्ड रखतीं हैं? जवाब में कहती हैं कि वो एक्सेल शीट्स और आई पैड के नोट्स पर अपनी छोटी से छोटी चीज़ें लिखतीं हैं।

मनी मैनेज करना सिर्फ पेंडिंग पेमेंट्स के रिकॉर्ड रखना नही होता। व्यक्तिगत और व्यवसायी दोनों जगह अनम के कई खर्चें होंगे तो उनका अनम कैसे रिकॉर्ड रखती हैं?
Advertisment

"सबको पता होना चाहिए वो क्या कमा रहे हैं, उनके प्रॉफ़िट्स क्या है, उनको क्या टैक्स देना है, टैक्स के बाद उनके पास क्या बच रहा है और आपको साल के अंत मे ऐसी कौन सी इंवेस्टमनेट करनी चाहिए ताकि आपको टैक्स बेनिफिट्स मिलें। - आनम


वो कहती हैं " मैं कभी भी मेरे लाइफ के मनी रिलेटेड बड़े फैसले अपने डैड और अकॉन्टेन्ट (जो उनके साथ ब्लॉगिंग के शुरुआती दिनों से जुड़ा है), से पूछे बिना नही लेती हूं।"
Advertisment


इंटरप्रेन्योर होने के नाते आपको अपने बिज़नेस के लिए एक ज़रूरी चीज़ करनी चाहिए और वो है अपनी कमियों को पहचानना और उन लोगों को अपने साथ जोड़ना जो उस कमी में बहुत पक्के हैं। अनम के मुताबिक सबको अपने फिनांसेस के बारे में पता होना चाहिए।
Advertisment

"सबको पता होना चाहिए वो क्या कमा रहे हैं, उनके प्रॉफ़िट्स क्या है, उनको क्या टैक्स देना है, टैक्स के बाद उनके पास क्या बच रहा है और आपको साल के अंत मे ऐसी कौन सी इंवेस्टमनेट करनी चाहिए ताकि आपको टैक्स बेनिफिट्स मिलें। मैं इसमे इंटरेस्टेड थी इसलिए मैंने ये सब समझा"
इंस्पिरेशन women at work Blogger Aanam Chashmawala blogging Financial independence फाइनेंसियल इंडिपेंडेंस
Advertisment