Bollywood Films On True: बॉलीवुड फिल्में जो महिलाओं की सच्ची कहानी पर बनी हैं

author-image
Swati Bundela
New Update


Stories Of Women: हिंदी फिल्म्स जहाँ काल्पनिक, रोमांस, एक्शन थ्रिलर और सोशल इशू को हाईलाइट करती है वहीं आज के दोर में बायोपिक और ट्रू स्टोरी पर बेस्ड फिल्में बनाने का चलन बढ़ रहा है। किसी ऐतिहासिक घटना पर आधारित फिल्में लोगों को नॉलेज के साथ एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। यह फिल्में आर्डिनरी पीपल से लेकर स्टार्स जैसे संजय दत्त के रियल लाइफ एक्सपेरिएंसेस पर बेस्ड है। आईए जानते है ऐसी की कुछ 5 फिल्मों के बारे में-

1. Razi

Advertisment

बॉक्स ऑफिस ब्लॉकबस्टर रही यह फिल्म स्पाई थ्रिलर है जिसमें आलिया भट्ट ने इंडियन स्पाई सहमत अली खान का रोल प्ले किया जो देश के लिए पाकिस्तानी अफसर से शादी कर कॉन्फिडेंशियल इनफार्मेशन हासिल करने के लिए पाकिस्तान जाती है। इस पर हरिंदर सिक्का ने नॉवल भी लिखी जिसका नाम-  Calling सहमत है। 

2. Haseena Parkar

2017 में आई यह बायोग्राफिकल फिल्म दाऊद इम्ब्राहीम ही छोटी बहन हसीना पारकर की ज़िन्दगी पर आधारित है कि  कैसे वो अपने पति इब्राहिम पारकर की मौत के बाद अंडरवर्ल्ड की दुनिया से मिलती है और उलझ जाती है। कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म में हसीना का रोल श्रद्धा कपूर ने निभाया है।

3. Gunjan Sexana

यह फिल्म 1999 के दशक के समय में आर्म्ड फोर्सेज में महिला की इन्वॉल्वमेंट को हाईलाइट करती है और फ्लाइट लिएयटेनैंट गुंजन सक्सेना की ज़िन्दगी के बारे में बताती है जिसने कारगिल वॉर के समय चीता एयरक्राफ्ट उड़ाकर बैटल जोन में लोगो को बचाया। कारगिल के नाम से मशहूर हुई गुंजन सक्सेना का किरदार जान्हवी कपूर ने निभाया है।

4. Neerja

Advertisment

हाईजैक में फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा बनोट ने हजारों पैसेंजर्स की जान बचाते बचाते अपनी जान गवां दी। Pan Am फ्लाइट 73 में हाईजैक हुआ जिसे रोकने से लिए नीरजा ने अपनी जान रिस्क में डाल दी थी।  उनकी बहादुरी, हिम्मत को रिप्रेजेंट करती इस फिल्म में सोनम कपूर ने नीरजा का रोल प्ले किया है।

5. Mary kom

इंडियन बॉक्सर मैरी कॉम की लोकल जिम में ट्रेनिंग से शुरुआत करके नेशनल चैंपियन बनने के सफर को बयां करती फिल्म में मैरी कॉम का किरदार प्रियंका चोपड़ा ने निभाया है।  रियल लाइफ करैक्टर को बिग स्क्रीन पर पेश करना शादी के बाद कमबैक, दो बच्चो की माँ की ज़िम्मेदारी निभाने की जर्नी को बखूबी पेश किया


एंटरटेनमेंट