Advertisment

जानिए बूब्स से जुड़े 4 ज़रूरी सवालों के सटीक जवाब डॉ तान्या से

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment


बोब्स, टिट्स, मेलन, जग्स..और भी कुछ रह गया क्या? खैर, ये सब निक-नेम हमने अपने बूब्स को दिए है और ना जानें क्या-क्या नामों से हम इन्हें बुलाते हैं। लेकिन अजीब बात ये है कि इन्हें हम जितने नामों से बुलाते हैं उतना ही कम हम इनके बारे में जानते हैं। आइए जानते हैं बूब्स से जुड़ी कुछ ज़रूरी बातें। साथ ही, डॉ तान्या से बूब्स ये जुड़े कुछ ऐसे सवालों के जवाब जो आपके मन में ज़रूर आते होंगें।

जानिए बूब्स से जुड़ी कुछ ज़रूरी बातें (boobs se judi kuch jaruri baatein )

Advertisment

बूब्स के मामले में कुछ बातें ऐसी होती है जिसे देख हर लड़की घबरा जाती है और उस बारे में सच जानना चाहती है। बूब्स से जुड़े 3 ऐसे सवाल है जो अक्सर पूछे जाते हैं, जैसे-

1.क्या मेरे बूब्स पर बाल होना सही है?

इस पर डॉ तान्या  का कहना है कि बाल तो हम सभी के पूरे बॉडी पर ही होता है। तो, बूब्स पर या निप्पल्स पर बाल होना बिल्कुल नॉर्मल है। इसलिए आपको इसके लिए बुरा फील करने की या ज्यादा सोचने की कोई ज़रूरत नही है।

Advertisment

2.क्या मुझे रात में ब्रा पहनना चाहिए और रात में ब्रा पहनने से या ना पहनने से मुझे ब्रा केंसर हो सकता है?

डॉ तान्या आपको यही सुझाव देती है कि ये पूरी तरह से आपकी मर्जी पर डिपेंड करता है। अगर आप रात में ब्रा पहन कर सोने में कम्फर्टेबल हैं तो आप जरूर पहनें और अगर नही हैं तो मत पहनिए। 

3.मेरे बूब्स काफी सैगी (saggy boobs) है, क्या ये सही है?

Advertisment

हमने अक्सर फिल्मों में या मीडिया में बूब्स का रिप्रजेंटेशन काफी सुमदर, स़ुडौल, पूरे शेप में औऱ तने हुए देखा है। लेकिन सच ये है कि बूब्स के हज़ारों तरह के साइज़ औऱ शेप है। औऱ ये होना काफी नॉर्मल है। अगर आपके बूब्स पॉर्न एक्ट्रेसेस की तरह परफेक्ट नही दिखते तो कोई बात नही, किसी के नही होते परफेक्ट।

4.अगर मेरे बूब्स लम्प साइज़ के हो तो कोई परेशानी हो सकती है?

डॉ तान्या के अनुसार अगर आपके बूब्स लम्प साइज़ के हैं तो आपको डॉ से ज़रूर मिलना चाहिए। उनसे पता करें कि क्या ये ज्यादा खतरनाक है यै नॉर्मल है। कभी-कभी लम्प नॉर्मल होते हैं लेकिन कभी-कभी ये काफी सीरियस इशूज़ के साईन भी हो सकते हैं। इसलिए फिजिकली जाकर अपने डॉक्टर से ज़रूर मिलें।  (बूब्स से जुड़ी कुछ ज़रूरी बातें)

सेहत बूब्स से जुड़ी कुछ ज़रूरी बातें
Advertisment