Advertisment

बॉयफ़्रेंड को कैसे खुश रखें? ये हैं 7 टिप्स

author-image
Swati Bundela
एडिट
New Update
अगर आप चाहते हैं कि आपका रिलेशनशिप ग्रो करे और लम्बे टाइम तक चले, तो अपने पार्टनर की खुशियों का ख्याल रखिये। आप दोनों को एक दूसरे के प्रति अपना प्यार और ग्रैटिट्यूड एक्सप्रेस करते रहना चाहिए। यदि आपके दिल में उनके लिए ट्रू फीलिंग्स हैं तो आप ज़रूर उन्हें खुश रखना चाहती होंगी, इसलिए हम आपको बताएँगे कि आपको पार्टनर को खुश रखने के लिए क्या करना चाहिए। boyfriend ko khush rakhne ke tareeke.

Advertisment

पढ़िये बॉयफ़्रेंड को खुश रखने के कुछ तरीके क्या हैं -



1. उनकी नीड्स का ध्यान रखें

Advertisment


रिलेशनशिप में एक दूसरे की ज़रूरतों का ध्यान रखना ज़रूरी है। हो सकता है कि आपके पार्टनर अपनी नीड्स के बारे में खुल कर ना बोल पाते हों, लेकिन आप इस बात को यूँही जाने मत दीजिए। आप उनसे पूछीये कि वो आपसे क्या एक्सपेक्ट करते हैं और उनकी ज़रूरतों को फ़ुलफिल करने की कोशिश कीजिए। आपको उनकी खुशियों के प्रति सेंसिटिव और केयरिंग होना पड़ेगा।

2. उन्हें ये एहसास दिलाइए कि वो आपकी प्राथमिकता हैं

Advertisment


आपकी ज़िंदगी में बहुत सारी ऐसी चीज़ें हो सकती हैं, जिन्हें वक़्त देना आपके लिए ज़रूरी है, लेकिन उनके साथ-साथ पार्टनर के लिए भी वक़्त निकालिए। पार्टनर के हिस्से का समय किसी और को मत दीजिए। अपने पार्टनर को यकीन दिलाइए कि वो आपकी प्राथमिकता हैं और आपके लिए बहुत मायने रखते हैं। उन्हें ये एहसास कराइये कि आपको उनकी ज़रूरत है और उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है।

3. अपनी उन क्वालिटीज़ को निख़ारिये जो उन्हें पसंद हैं

Advertisment


याद करिए कि उन्होंने आपको क्यों पसंद किया था? उन्होंने यकीनन उस बात पर आपको काम्प्लिमेंट किया होगा जो उन्हें आपमें पसंद है जैसे आपके बोलने का अंदाज़, आपकी हँसी, आपकी आँखे, आपके बाल, आपकी बोल्डनेस या शायद ये सब कुछ ही। सिर्फ़ इसलिए कि वो लंबे वक़्त से आपके साथ हैं, इसका ये मतलब नहीं कि आप इन सारी चीज़ों को नज़रंदाज़ करने लगें। अपने रिलेशनशिप में स्पार्क बनाये रखने के लिए और उन्हें खुश रखने के लिए आपको उनकी पसंद का ध्यान रखना पड़ेगा।

4. अपनी फ़ाइट्स को हेल्दी रखिये

Advertisment


रिलेशनशिप में ग़लतफ़हमियाँ, बहसें और लड़ाइयाँ होना आम बात हैं। ये सारे कपल्स के बीच होता है। लेकिन इन हालातों में भी आपको बर्ताव करने का सही तरीका सीखना चाहिए। उनसे नाराज़ होना और अपनी नाराज़गी का कारण बताना सही है, लेकिन डिसरिस्पेक्टफ़ुल मत बनिए। डिफ़रेंस ऑफ़ ओपीनियन हो या कोई बड़ी लड़ाई, अपनी भाषा का ध्यान रखिये। आपके पार्टनर आपका प्यार हैं, दुश्मन नहीं।

5. सेक्स लाइफ़ को मज़ेदार बनाइए

Advertisment


अगर आप अपने बॉयफ़्रेंड को खुश रखना चाहती हैं तो सेक्स लाइफ़ को कभी भी साइडलाइन मत करिए। अपनी सेक्स लाइफ़ को दोनों के लिए मज़ेदार बनाने का प्रयास कीजिए। सेक्स के दौरान उन पोज़िशन्स को ट्राई कीजिए, जो आपके पार्टनर को पसंद हैं, जिन्हें वो हमेशा से एक्सपीरिएंस करना चाहते थे। हो सकता आपको भी कोई ऐसी चीज़ अच्छी लगने लगे जिसे ट्राई करने से आप घबरा रहीं थीं। सेक्स में आप भी ऐक्टिव रोल प्ले करिए, ताकि आप दोनों इंजॉय कर सकें और सार प्रेशर उनपर न आये।

6. उन्हें अपना शेड्यूल बताइये

Advertisment


हो सकता है कि किसी रोज़ आप बिज़ी हों और आपको उनके साथ बनाया गया कोई प्लानी कैंसिल करना पड़े। ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें आपके बिज़ी होने का रीज़न पता हो। इसका ये मतलब नहीं है कि आपको अपने हर काम के लिए उन्हें एक्सप्लेनेशन देना है, ऐसा केवल तब करें जब आप उन्हें समय ना दे पाएँ। इससे आपके बीच ट्रस्ट बिल्ड होगा और मिस्ट्रस्ट के चांसेस कम हो जाएँगे। ये आपके पार्टनर को तो खुश रखेगा ही, आपकी मेंटल पीस के लिए भी फ़ायदेमंद होगा।

7. अपनी नीड्स के लिए उनके पैसों पर निर्भर मत होइए



हालाँकि कभी-कभी अपने पार्टनर से फ़ाइनैनशियल हेल्प लेने में कोई बुराई नहीं है लेकिन हमेशा अपनी ज़रूरतों के लिए उनपर निर्भर होना ठीक नहीं है। आपके पार्टनर कोई बैंक नहीं है कि आप जब चाहे उनसे पैसे निकाल सकती हैं। हो सकता है कि संकोच की वजह से वो आपको मना ना कर पाते हों और आपका सारा खर्च उठाने को तैयार रहते हों पर आपको ये समझना होगा कि आपकी ज़िंदगी में पैसों का सोर्स बनने नहीं आये हैं। उन्हें खुश रखना है तो बिना मतलब में उनके पैसे खर्च ना करवाएं।



ये थे boyfriend ko khush rakhne ke tareeke.
रिलेशनशिप बॉयफ़्रेंड को खुश रखने के तरीके
Advertisment