New Update
ब्रेस्ट कैंसर ब्रेस्ट ट्यूमर
कैंसर क्या है? ब्रेस्ट कैंसर क्या है?
हमारे शरीर के सेल्स को यह पता होता है कि उन्हें कब बढ़ना बंद करना है। यह मैकेनिज्म हमारे शरीर में पहले से ही इनबिल्ट होता है। कैंसर में दिक्कत यह आती है कि यह मैकेनिज्म काम करना बंद कर देता है और सेल्स बढ़ते ही रहते हैं। वे एक ट्यूमर का आकार ले लेते हैं।
ब्रेस्ट कैंसर क्या है?
ब्रेस्ट कैंसर में भी यही होता है। ब्रेस्ट के किसी भी भाग में (निप्पल, कॉलरबोन, सरफेस, एरियोला) सेल्स बढ़ते रहते हैं और एक लंप या ट्यूमर की तरह बन जाता है। ऐसे में अपने डॉक्टर के पास जाएं और एग्जामिन करवाएं कि यह नॉर्मल लंप है या कैंसरस लंप है।
नॉर्मल ब्रेस्ट कैसे होते हैं?
हम जानते हैं कि ब्रेस्ट्स ग्लोबुलार आकर के होते हैं। जो छोटा प्रोट्रूडिंग भाग होता है, उसे हम निप्पल कहते हैं। और निप्पल के आस-पास के पिगमेंटेड एरिया को हम एरियोला कहते हैं। आपके दोनों ब्रेस्ट्स एक-दूसरे से थोड़े अलग ही होते है। एक महिला की जिंदगी में ब्रेस्ट्स का आकार बदलता ही रहता हैं हार्मोनल बदलाव की वजह से।
ब्रेस्ट ट्यूमर क्या होता है?
ब्रेस्ट कैंसर के दौरान ही सेल्स ट्यूमर का रूप ले लेते हैं और हमें छूने पर किसी लंप की तरह महसूस होता है। इसे ही ब्रेस्ट कैंसर कहते हैं। आप ब्रेस्ट कैंसर को ही ब्रेस्ट में ट्यूमर की तरह समझ सकते हैं। ब्रेस्ट ट्यूमर और ब्रेस्ट कैंसर में कोई फर्क नहीं होता है।
ब्रेस्ट लंप क्या होता है? क्या वह कैंसर का सिम्पटम है?
अगर आपको अपने ब्रेस्ट में कुछ डिफरेंस नजर आ रहा है तो हो सकता है कि वहां कोई लंप हो। लेकिन घबराइये मत। ज्यादातर ब्रेस्ट लंप कैंसर नहीं होते हैं। आप अपनी तीन उंगलियों की मदद से अपने ब्रेस्ट को थोड़ा-सा दबाकर देख सकती है कि वहां कोई लंप है या नहीं। अगर आपको कोई लंप मिले तो अपने डॉक्टर से जाकर चेक करवाइए कि वह कैंसर है या नॉन कैंसर वाला लंप है।
** ऊपर दी गई जानकारी अलग-अलग जगहों से ली गई है। कुछ भी करने से पहले अपने डॉक्टर से एक बार पूछ लें।
कैंसर क्या है? ब्रेस्ट कैंसर क्या है?
हमारे शरीर के सेल्स को यह पता होता है कि उन्हें कब बढ़ना बंद करना है। यह मैकेनिज्म हमारे शरीर में पहले से ही इनबिल्ट होता है। कैंसर में दिक्कत यह आती है कि यह मैकेनिज्म काम करना बंद कर देता है और सेल्स बढ़ते ही रहते हैं। वे एक ट्यूमर का आकार ले लेते हैं।
ब्रेस्ट कैंसर क्या है?
ब्रेस्ट कैंसर में भी यही होता है। ब्रेस्ट के किसी भी भाग में (निप्पल, कॉलरबोन, सरफेस, एरियोला) सेल्स बढ़ते रहते हैं और एक लंप या ट्यूमर की तरह बन जाता है। ऐसे में अपने डॉक्टर के पास जाएं और एग्जामिन करवाएं कि यह नॉर्मल लंप है या कैंसरस लंप है।
नॉर्मल ब्रेस्ट कैसे होते हैं?
हम जानते हैं कि ब्रेस्ट्स ग्लोबुलार आकर के होते हैं। जो छोटा प्रोट्रूडिंग भाग होता है, उसे हम निप्पल कहते हैं। और निप्पल के आस-पास के पिगमेंटेड एरिया को हम एरियोला कहते हैं। आपके दोनों ब्रेस्ट्स एक-दूसरे से थोड़े अलग ही होते है। एक महिला की जिंदगी में ब्रेस्ट्स का आकार बदलता ही रहता हैं हार्मोनल बदलाव की वजह से।
ब्रेस्ट ट्यूमर क्या होता है?
ब्रेस्ट कैंसर के दौरान ही सेल्स ट्यूमर का रूप ले लेते हैं और हमें छूने पर किसी लंप की तरह महसूस होता है। इसे ही ब्रेस्ट कैंसर कहते हैं। आप ब्रेस्ट कैंसर को ही ब्रेस्ट में ट्यूमर की तरह समझ सकते हैं। ब्रेस्ट ट्यूमर और ब्रेस्ट कैंसर में कोई फर्क नहीं होता है।
ब्रेस्ट लंप क्या होता है? क्या वह कैंसर का सिम्पटम है?
अगर आपको अपने ब्रेस्ट में कुछ डिफरेंस नजर आ रहा है तो हो सकता है कि वहां कोई लंप हो। लेकिन घबराइये मत। ज्यादातर ब्रेस्ट लंप कैंसर नहीं होते हैं। आप अपनी तीन उंगलियों की मदद से अपने ब्रेस्ट को थोड़ा-सा दबाकर देख सकती है कि वहां कोई लंप है या नहीं। अगर आपको कोई लंप मिले तो अपने डॉक्टर से जाकर चेक करवाइए कि वह कैंसर है या नॉन कैंसर वाला लंप है।
** ऊपर दी गई जानकारी अलग-अलग जगहों से ली गई है। कुछ भी करने से पहले अपने डॉक्टर से एक बार पूछ लें।