Bunty Aur Babli 2 Teaser: रानी मुखर्जी और सैफाली खान की नई फिल्म, जानिए फिल्म के बारे में

author-image
Swati Bundela
New Update


Bunty Aur Babli 2 Teaser: बंटी और बबली इस फिल्म का दूसरा भाग बंटी और बबली 2 का टीजर हो चुका है लॉन्च। रानी मुखर्जी और सैफ अली खान आएंगे मुख्य किरदारों में नजर।

बंटी और बबली फिल्म का हुआ टीजर लॉन्च (Bunty Aur Babli 2 Teaser)

Advertisment

16 साल पहले बंटी और बबली फिल्म रिलीज हुई थी जिसके बाद अब बंटी और बबली 2 का टीजर रिलीज हो चुका है लॉन्च। इस फिल्म में सैफ अली खान, सिद्धांत चतुर्वेदी ,रानी मुखर्जी और शर्वरी नजर आने वाले हैं। फिल्म के हिसाब से फिल्में में बंटी और बबली के रूप में दो कपल नजर आने वाले हैं। रानी मुखर्जी ने बंटी और बबली में जो किरदार निभाया वही किरदार बंटी और बबली 2 में निभाने वाली है। फिल्म में अभिषेक बच्चन के जगह अब सैफ अली खान नजर आने वाले है।

फिल्म बंटी और बबली के अंत में रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन ने गैर कानूनी काम छोड़ दिए थे और पुलिस की मदद करना शुरू कर दिया था जिसका किरदार अमिताभ बच्चन ने निभाया था। सैफ अली खान और रानी मुखर्जी ने कई फिल्में एक साथ की है जैसे हम तुम, तारा रम पम, थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक। इस फिल्म का दिग्दर्शन वरुण शर्मा ने किया है जबकि प्रोड्यूसर है आदित्य चोपड़ा।

सैफ अली खान ने फिल्म के कहानी के बारे में की बात

सैफ अली खान ने फिल्म बंटी और बबली 2 के बारे में बात करते हुए कहा कि यह फिल्म पहले फिल्म का ही भाग है लेकिन यह आज के समय के हिसाब से बनाई गई फिल्म है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट उन्हें बहुत पसंद आई जिसके बाद उन्होंने फिल्म के लिए तुरंत हां कर दी। इस फिल्म में दर्शकों का मनोरंजन होगा और यह एक पूरी तरह फैमिली के साथ देखी जाने वाली फिल्म रहेगी। इस फिल्म में बहुत कॉमेडी रहेगी और इसे देखने में लोगों को बहुत मजा आएगा। सईद अली खान ने बताया कि उन्हें यशराज फिल्म के साथ काम फिर से काम कर काम करने में बड़ा मजा आया।





Advertisment



एंटरटेनमेंट