Advertisment

कॉल माय एजेंट होगी इस हफ्ते रिलीज़, कहाँ देख सकते हैं कॉल माय एजेंट?

कॉल माय एजेंट फिल्म में अहाना कुमरा, रजत कपूर, आयुष महरा और सोनी राज़दान मुख्या किरदार में हैं। यह फिल्म इस हफ्ते OTT पर रिलीज़ कर दी जाएगी और सभी फंस इसके लिए बहुत एक्ससाइटेड हैं। यह फिल्म 2020 से बन रही है और अब फाइनली रिलीज़ के लिए तैयार है।
Advertisment




यह फिल्म एजेंट के इर्द गिर्द घूमती है जो कि जब एजेंसी के संस्थापक की मृत्यु हो जाती है तो एजेंसी को बंद होने से बचाने के लिए सारे एजेंट अपना अहंकार भूल कर भावनाओं को दिखा कर काम करते हैं। इस सीरीज में आयुष मेहरा मुख्य किरदार निभाने वाले हैं। कॉल माय एजेंट ये वेब सीरीज फ्रेंच सीरीज “डिक्स पोर सैंट” पर बनाई गई है। इस फ्रेंच सीरीज को भारतीय सीरीज में तब्दील किया गया है।

Advertisment

कॉल माय एजेंट होगी इस हफ्ते रिलीज़, कहाँ देख सकते हैं कॉल माय एजेंट?



यह फिल्म 29 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दी जाएगी और इसे सब्सक्रिप्शन वाले लोग देख सकते हैं । इस वेब सीरीज की कहानी टैलेंटेड एजेंट के इर्द गिर्द घूमती है। जब एजेंसी के संस्थापक की मृत्यु हो जाती है तो एजेंसी को बंद होने से बचाने के लिए सारे एजेंट अपना अहंकार भूल कर भावनाओं को दिखा कर काम करते हैं। इस सीरीज में आयुष मेहरा मुख्य किरदार निभाने वाले हैं।

Advertisment


इससे पहले ऐसी एक सीरीज फ्रेंच में बन चुकी है जो कि पेरिस में स्थित एजेंट के इर्द-गिर्द घूमती है। उसमें सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे अपनी कंपनी को बचाने के लिए एजेंट दुश्मनों का सामना करते हैं। इस सीरीज में कई नामी कलाकार है जो पहले भी कई प्रोजेक्ट पर काम कर चुके हैं। कॉल माय एजेंट वेब सीरीज में सोनी राजदान ,रजत कपूर और आहना कुमार नजर आने वाले हैं। कॉल माय एजेंट ये वेब सीरीज फ्रेंच सीरीज “डिक्स पोर सैंट” पर बनाई गई है। इस फ्रेंच सीरीज को भारतीय सीरीज में तब्दील किया गया है।



यह फिल्म 29 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दी जाएगी और इसे सब्सक्रिप्शन वाले लोग देख सकते हैं। यह सीरीज चकाचौंद और ग्लैमर से भरी हुई है और राज़दान इस में ट्रेसा मैथ्यू के किरदास में नज़र आएँगी। इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस देने के लिए फराह खान, रिचा चड्डा, लारा दत्ता, अली फैज़ल, दिया मिर्ज़ा और जैकी श्रॉफ आएंगे।
#एंटरटेनमेंट
Advertisment