Call My Agent Release: अहाना कुमरा और सोनी राज़दान की फिल्म कॉल माय एजेंट अब आप देख सकते हैं

author-image
Swati Bundela
New Update
दिया मिर्ज़ा और जैकी श्रॉफ आएंगे।

अहाना कुमरा और सोनी राज़दान की फिल्म कॉल माय एजेंट अब आप देख सकते हैं(Call My Agent Release)


यह फिल्म एजेंट के ऊपर बनी है जैसे कि आपको नाम से भी समझा आ रहा होगा। इस फिल्म में एजेंट बहुत मेहनत करते हैं और कई तरीके के दिक्कतों से निकलते हैं जैसे कि स्टार के ईगो से संभालना, दूसरी एजेंसीज से छेड़छाड़, और अजीब सी कास्ट की जरूरतें। सबसे बड़ी दिक्कत इनको यह होती है कि अगर इनके बड़े बड़े क्लाइंट यानि सेलिब्रिटीज इनको छोड़कर चले जायेंगे तब बाकि भी पीछे पीछे चले जायेंगे और इनकी कंपनी डूब जाएगी।

एक्टर्स एजेंट का रोल प्ले करते हैं और एक डूबी हुई एजेंसी को बचाने के लिए एकजुट हो जाते हैं। इस एजेंसी के ओनर की किसी कारण से डेथ हो जाती है और फिर यह इसको डूबने से बचाते हैं। इस फिल्म में एजेंसी ओनर का नाम सौम्यजीत दासगुप्ता होता है और इसके जाने के बाद इसी कंपनी को सभा डूबोने की कोशिश करने लगते हैं। यह सीरीज चकाचौंद और ग्लैमर से भरी हुई है और राज़दान इस में ट्रेसा मैथ्यू के किरदास में नज़र आएँगी।

यह फिल्म 29 अक्टूबर यानि कि आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकी है और इसे सब्सक्रिप्शन वाले लोग देख सकते हैं । कॉल माय एजेंट ये वेब सीरीज फ्रेंच सीरीज “डिक्स पोर सैंट” पर बनाई गई है। इस फ्रेंच सीरीज को भारतीय सीरीज में तब्दील किया गया है।
एंटरटेनमेंट