Advertisment

कप्तान तान्या शेरगिल करेंगी रिपब्लिक डे परेड का नेतृत्व

author-image
Swati Bundela
New Update
द न्यू इंडिया एक्सप्रेस के मुताबिक, तान्या शेरगिल, आर्मी के कॉर्प्स ऑफ़ सिग्नल्स की ऑफिसर, रिपब्लिक डे परेड के लिए पहली महिला एजीटांट होंगी। एक एक एजीटांट पर पूरी परेड को एक्सेक्यूट करने की ज़िम्मेदारी होती है। यह आर्मी की महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ा माइलस्टोन है।

Advertisment

शेरगिल प्रियदर्शनी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स व् कम्युनिकेशन की ग्रेजुएट हैं, जो मार्च 2017 में चेन्नई, तमिल नाडु की ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकाडेमी (ओटीऐ) द्वारा आर्मी में गईं। शेरगिल, जो की होशीआरपुर, पंजाब से हैं, उन्होंने कल भी दिल्ली में हुई आर्मी डे की परेड को लीड किया था।



आइये, जानते हैं रिपब्लिक डे परेड व तानिया शेरगिल के बारे में कुछ और बातें:





  1. शेरगिल का इंडियन आर्मी से बेहद पुराना नाता है, क्योंकि उनके पिता जी, दादा जी, व परदादा जी ने भी आर्मी में ही काम किया है।


  2. इस साल, रिपब्लिक डे परेड में मुख्य अतिथि के रूप में ब्राज़ील के प्रेजिडेंट, जेर बोल्सोनारो आएंगे।


  3. 71वें रिपब्लिक डे के अवसर पर नई दिल्ली के राजपथ पर इन्फैंट्री कॉम्बैट व्हीकल बीएम्पी-2के, धनुष गन सिस्टम, व आर्मी एयर डिफेन्स दिखाई देंगे।


  4. यही नहीं, कॉर्प्स ऑफ़ सिग्नल्स, सिख लाइट इन्फैंट्री, कुमाऊँ रेजिमेंट, ग्रेनेडियर्स, व पैराशूट रेजिमेंट भी भारत के संविधान के बनने के जश्न में आएंगे।


  5. आपको बता दें कि दिसंबर 2018 के मुताबिक़, 4% से भी कम महिलाएं आर्मी में चुनी जाती हैं, वो भी सपोर्ट रोल्स में ही।


  6. कुछ समय पहले ही, महिला मिलिट्री पुलिस के पहले बैच ने 2021 की आर्मी भर्ती के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है।


  7. पिछले साल सितम्बर में, आर्मी ने यह घोषणा की थी कि वे महिलाओं को सेना की आठ और स्ट्रीमों में पर्मानेंट कमीशंड ऑफिसरों के पद पर एंट्री देंगे।


  8. रिपब्लिक डे की परेड ना सिर्फ आर्मी के लिए अपनी ताकत दिखने का तरीका है, लेकिन इससे आर्मी की विभिन्नता भी दिखाई देती है। पिछले साल, सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनी आर्मी ऑफिसर कप्तान शिखा सुरभि आर्मी के कॉर्प्स ऑफ़ सिग्नल्स डेयरडेविल्स मोटरसाइकिल डिस्प्ले टीम में भाग लेने वाली पहली व अकेली महिला थीं। कप्तान भावना कस्तूरी पहली महिला ऑफिसर थीं, जिन्होनें पुरुषों की टुकड़ी को लीड किया था।


इंस्पिरेशन
Advertisment